पंचशील नगर में छिपे बैठे युवकों ने किया भारी पथराव, एक घायल
फ्रेजरपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.23 – फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में एक व्यक्ति को कुछ युवकों ने बेवजह पीटा. पश्चात जख्मी व्यक्ति के रिश्तेदार हमलावर युवकों को देखने गए तब उन युुवकों ने भारी पथराव कर मंगेश धनवटे (32) नामक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी युवक की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी युवकों का नाम विक्की, ऋषभ मोहोड, आदित्य खंडारे, आकाश शिंगाडे व अन्य है.
जानकारी के मुताबिक रविवार 21 सितंबर की रात 8.30 बजे के दौरान मंगेश धनवटे को उसके छोटे भाई ने फोन कर बताया कि हत्तीमारे के घर उसके छोटे ससुर के साथ मारपीट शुरू है. इस कारण मंगेश और उसका भाई हत्तीमारे के घर गए तब छोटे ससुर ने बताया कि तीन से चार युुवक हत्तीमारे के बेटे के साथ विवाद कर रहे थे. उस समय उनके साथ आनंद मोंढे, विनय हत्तीमारे, शंकर पवालकर और संतोष पवार आदि ने उन युवकों को समझाने का प्रयास किया तब युवकों ने सभी से मारपीट की और वहां से भाग गए. इस कारण मंगेश और उसका भाई उन युवकों को की तलाश में गए तब पंचशील नगर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के पास स्थित एक मकान की छत पर खडे विक्की, ऋषभ मोहोड, आदित्य खंडारे, आकाश शिंगाडे व अन्यों ने अचानक ईंट और पत्थर मारना शुरू कर दिया. इस पथराव में मंगेश धनवटे के सिर पर गंभीर चोटे आ गई और वह बेहोश होकर घटनास्थल पर गीर पडा. उसे रिश्तेदारों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां पुलिस द्बारा लिए गए बयान के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (2), 189 (2), 190, 191 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. जानकारी के मुताबिक रविवार 21 सितंबर की रात 8.30 बजे के दौरान मंगेश धनवटे द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके छोटे भाई ने घटनावाले दिन उसे फोन कर बताया कि हत्तीमारे के घर उसके छोटे ससुर के साथ मारपीट शुरू है. इस कारण मंगेश और उसका भाई हत्तीमारे के घर गए तब छोटे ससुर ने बताया कि तीन से चार युुवक हत्तीमारे के बेटे के साथ विवाद कर रहे थे. उस समय उनके साथ आनंद मोंढे, विनय हत्तीमारे, शंकर पवालकर और संतोष पवार आदि ने उन युवकों को समझाने का प्रयास किया तब युवकों ने सभी से मारपीट की और वहां से भाग गए. इस कारण मंगेश और उसका भाई उन युवकों को की तलाश में गए तब पंचशील नगर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के पास स्थित एक मकान की छत पर खडे विक्की, ऋषभ मोहोड, आदित्य खंडारे, आकाश शिंगाडे व अन्यों ने अचानक ईंट और पत्थर मारना शुरू कर दिया. इस पथराव में मंगेश धनवटे के सिर पर गंभीर चोटे आ गई और वह बेहोश होकर घटनास्थल पर गीर पडा. उसे रिश्तेदारों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां पुलिस द्बारा लिए गए बयान के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (2), 189 (2), 190, 191 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
* महिला की शिकायत पर वडरपुरा के लोगों पर मामला दर्ज
पंचशील नगर में रहनेवाली एक 34 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कर आरोप किया है कि 21 सितंबर की रात 8.30 बजे के दौरान वह उसके घर के सामने खडी थी तब पंचशील नगर डीपी के पास अशोक हत्तीमारे और आदित्य खंडारे का आपस में झगडा शुरू था. इस विवाद को छूडाने के लिए परिसर में रहनेवाला विक्की मेश्राम नामक युवक गया था. तब वडरपुरा में रहनेवाले राधेश्याम पवार, अशोक हत्तीमारे, संतोष पवार, राज मुधोलकर, सागर धनवटे, मंगेश पवार व कुछ लोगों ने जमा होकर लाठी, पत्थर और ईंट के साथ महिला के घर पर हमला कर दिया. महिला से हमलावर विक्की मेश्राम के बारे में पूछताछ कर रहे थे. महिला ने बताया कि, यह घर विक्की का नहीं है. इसके बावजूद उसके साथ अश्लिल भाषा का इस्तेमाल कर घर पर हमला किया. महिला डर के मारे घर का दरवाजा बंद कर अंदर भाग गई. हमलावर वहां से चले जाने के बाद उसने परिसर की महिलाओं के साथ फ्रेजरपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने राधेश्याम पवार, अशोक हत्तीमारे, संतोष पवार, राज मुधोलकर, सागर धनवटे, मंगेश पवार व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351 (2), 352, 189 (2), 190, 191 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.





