स्कूल में नाबालिग छात्र के साथ लैंगिक अत्याचार
नाबालिग सहपाठी के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.23 – समीपस्थ तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में पढनेवाले 11 वर्षीय छात्र के साथ उसी शाला में पढनेवाले अल्पवयीन छात्र द्वारा लैंगिक हत्याचार किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस ने लैंगिक अत्याचार करनेवाले अल्पवयीन छात्र के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विगत 25 जुलाई को दोपहर 2 बजे के आसपास संबंधित शाला में दोपहर की छुट्टी के दौरान कक्षा के सभी बच्चे खिचडी खाने के लिए बाहर गए हुए थे, तभी एक अल्पवयीन छात्र ने अपनी ही कक्षा में पढनेवाले 11 वर्षीय नाबालिग छात्र को डरा-धमकाकर उसके साथ अश्लिल कृत्य करने का प्रयास किया. जिससे घबराकर उक्त नाबालिग छात्र रोने लगा और उसने पूरी बात अपने शिक्षकों सहित अपने माता-पिता को बताई. जिसके बाद इस घटना को लेकर तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस ने संबंधित अल्पवयीन विद्यार्थी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 (2) व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





