पडलकर की फोटो पर बरसाए चप्पल
राकांपा शरद पवार ने किया निषेध

* पार्टी नेता जयंत पाटिल पर अनर्गल बयानबाजी
अमरावती/ दि. 23-राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार के नेताओं ने आज दोपहर बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर की तस्वीर पर जोडे मारो आंदोलन कर निषेध व्यक्त किया. वालकट कंंपाउंड के पास राकांपा शहर जिलाध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.
इस समय प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, निखिल देशमुख, मंगेश भटकर, सैयद मंसूर, अविनाश ठाकरे, राजाभाउ चिंचमलातपुरे, वहीद खान, वर्षा भटकर, कृष्णराव चौधरी, विशाल बोरखडे, रोशन कडू, सतीश चरपे, प्रफुल्ल डोंगरे, मोबिन माजिद, वेदांत उगले, अनिल भगत, विनेश आडतिया, रनवीर पाटिल, विनय राजुरकर, महेश इंगले, प्रतीक देशमुख, वैभव लोखंडेे, सूरज रामटेके, चेतन गुलवाडे, अजीत कालबांडे आदि अनेेक ने जयंत पाटिल और उनके पिता पर की गई पडलकर की बेजा टिप्पणी का कडा निषेध किया. पडलकरांचा निषेध असो की घोषणाएं दी.





