गरबा रास का आयोजन जोरदार

ओसवाल फार्म पर जुटे सैकडों युवा

* प्रतीक मोहता और राज पनपालिया का आयोजन
* आनेवाले दिनों में और बढेगी शोभा
अमरावती/ दि. 23- बडनेरा रोड के टीसीसी मॉल के ठीक सामने ओसवाल फार्म पर भव्य वाटर प्रुफ डोम पंडाल में इवेंट फॉक्स एंड इंटरटेनमेंट तथा एम्पायर स्टे का गरबा रास भव्य प्रमाण में आयोजित है. इसके आयोजक प्रतीक मोहता, राज पनपालिया, सौरभ पनपालिया है. जहां सैकडों युवा नवरात्रि दौरान गरबा रास में उत्साह से सहभागी है.
माता रानी का मंदिर
पंडाल को लाल रंग की थीम पर बडा आकर्षक सजाया गया है. माता रानी का दिव्य मंदिर भी सजाया गया है. वहां गरबा रास के लिए पर्याप्त जगह होने से युवाओं को यह स्थल बडा पसंद आ रहा है. गरबा रास आयोजन का इस इवेंट कंंपनी को अनेक वर्षो का अनुभव है. जो यहां कि सुविधाओं मेें परिलक्षित हो रहा है.
फूड स्टॉल और पार्किंग भरपूर
ओसवाल पार्क में गरबा रास आयोजन में इवेंट फॉक्स एंड इंटरटेनमेंट ने भरपूर सुविधाएं की है. फूड स्टाल और पार्किंग की खास व्यवस्था है. सुरक्षा गार्ड, बाउंसर की सेवाएं ली जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए गये हैं. शाम 7 बजे से आरती पश्चात गरबा रास प्रारंभ होता है. डीजे पर सैकडों युवा सोमवार शाम से यहां रास गरबा मेें सम्मिलत हो रहे हैं.

Back to top button