ई-रिक्शा की चार्जिंग करना पडा जान पर भारी

बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

गोंदिया/दि.23 – समीपस्थ तिरोडा शहर के संत रविदास वॉर्ड में सोमवार की शाम एक भीषण हादसा घटित हुआ. जब ई-रिक्शा की चार्जिंग करते समय ई-रिक्शा चालक नरेश बरीयेकर (55) व उसके बेटे दुर्गेश बरीयेकर (22) की बिजली का करंट लगने के चलते मौत हो गई. इस घटना की वजह से पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक संत रविदास वॉर्ड में रहनेवाले नरेश बरीयेकर पूरा दिन तिरोडा शहर में ई-रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का भरणपोषण करते थे. हमेशा की तरह सोमवार को पूरा दिन ई-रिक्शा चलाने के बाद शाम के वक्त घर लौटने पर नरेश बरीयेकर ने अपने ई-रिक्शा की बैटरी को चार्जिंग पर लगाने का प्रयास किया, तो पास ही स्थित शेड और शटर में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया और जैसे ही नरेश बरीयेकर कार गलती से शटर के साथ स्पर्श हुआ, तो उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा. इस समय पिता की चीखपुकार को सुनकर जैसे ही घर पर मौजूद दुर्गेश बरीयेकर अपने पिता को बचाने के लिए दौडा, तो उसे भी बिजली का जबरदस्त झटका लगा और दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. सोमवार की शाम 7 बजे के आसपास घटित इस घटना की जानकारी मिलते ही तिरोडा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा पंचनामे की कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. इस घटना के चलते बरीयेकर परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है.

Back to top button