प्रारुप प्रभाग रचना पर आपत्ति लेनेवाले 45 लोग सुनवाई में गैरहाजिर

कुल 133 आपत्तियां मिली थी, तीन दिन चली सुनवाई

* अब अंतिम प्रभाग रचना पर टिकी सभी की निगाहें
अमरावती /दि.24 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु घोषित प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर कुल 133 आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए गए थे. इन सभी आपत्ति व आक्षेपों पर जिलाधीश आशीष येरेकर के समक्ष राजस्व भवन में तीन दिनों तक सुनवाई चली. परंतु इस सुनवाई के दौरान 133 में से 45 आपत्तियां दर्ज करानेवाले नागरिक अनुपस्थित रहे. जिनके साथ अब जिलाधीश कार्यालय द्वारा टेलिफोनिक संपर्क साधा जा रहा है.
बता दें कि, विगत 3 सितंबर को मनपा चुनाव हेतु घोषित प्रारुप प्रभाग रचना पर प्रशासन द्वारा नागरिकों से 15 सितंबर तक आपत्ति व आक्षेप मंगाए गए थे और इन सभी आपत्ति व आक्षेपों पर 17 सितंबर से सुनवाई करनी शुरु की गई. जिसके तहत 18 सितंबर को 40 आपत्तियों पर सुनवाई हुई. परंतु इस समय आपत्ति दर्ज करानेवाले 30 नागरिक ही उपस्थित थे. वहीं शेष 10 नागरिक गैरहाजिर रहे. इसके बाद 18 सितंबर को 50 आपत्तियों पर सुनवाई की गई. जिसमें आपत्ति दर्ज करानेवाले केवल 27 ही लोग ही उपस्थित रहे और शेष 23 लोग गैरहाजिर रहे. इसके उपरांत 19 सितंबर को 43 आपत्तियों पर सुनवाई की गई. इस समय भी आपत्ति दर्ज करानेवाले 12 लोग गैरहाजिर थे. हालांकि प्रत्यक्ष सुनवाई के समय आपत्ति दर्ज करानेवालों की हाजिरी या गैरहाजिरी से फर्क नहीं पडता, बल्कि प्रशासन द्वारा सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई की जाती है. परंतु जिन लोगों ने आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए थे, उनके ही गैरहाजिर रहने के चलते सवाल उपस्थित होता है कि, क्या उन लोगों में सुनवाई को लेकर कोई गंभीरता नहीं थी और क्या उन्होंने बस ऐसे ही बिना किसी वजह के चलते प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी.
बहरहाल सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई पूरी होने के बाद प्रारुप प्रभाग रचना में किए जानेवाले आवश्यक सुधारों को पूरा कर जिलाधीश व मनपा प्रशासन द्वारा अपनी सिफारिशों के साथ प्रभाग रचना के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग प्रभाग रचना को अंतिम कर मनपा चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा. प्रारुप प्रभाग रचना पर प्राप्त आपत्ति व आक्षेपों को लेकर हुई सुनवाई के समय जिलाधीश आशीष येरेकर व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक सहित अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर, सहायक संचालक नगर रचना अधिकारी सागर वानखडे, सहायक नगर रचनाकार कंचन भावे व मनपा के निर्वाचन अधिकारी अक्षय निलंगे आदि उपस्थित थे.
* 13 अक्तूबर को जारी होगी अधिसूचना
मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर दर्ज आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा होने के साथ ही अब 23 से 25 सितंबर के दौरान जिलाधीश कार्यालय व मनपा प्रशासन द्वारा अंतिम प्रभाग रचना के प्रस्ताव को अपनी सिफारिशों के साथ नगर विकास विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. जिसे नगर विकास विभाग द्वारा 30 सितंबर तक निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा. आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना को मंजूरी मिलने के बाद उसे मनपा आयुक्त द्वारा 13 अक्तूबर तक अधिसूचना के जरिए प्रकाशित किया जाएगा.

* ज्यादातर आपत्तिया सिमांकन पर
प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर प्राप्त 133 आपत्तियों में से अधिकांश आपत्तियां प्रभागों के परिसीमन यानि सिमांकन के संदर्भ में थी. जिनमें आक्षेप दर्ज कराया गया था कि, प्रभागों की सीमा तय करते समय आवश्यक मानकों का पालन नहीं किया गया. इसके चलते प्रभाग रचना बदल गई. इसके साथ ही कुछ प्रभागों के नामकरण को लेकर भी आपत्तियां प्राप्त हुई थी.

Back to top button