के्रडाई का बेस्ट बिल्डिंग अवॉर्ड परीक्षण संपन्न
बिल्डींग एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती /दि.24 – क्रेडाई के सदस्यों के बीच एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा पैदा करके निर्माण की समग्र गुणवत्ता को बढाने के लिए बेस्ट बिल्डिंग पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. एसोसिएशन के 22 सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. विगत रविवार को प्रतियोगितायों की इमारतों की समीक्षा की गई. समीक्षा के लिए निर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई थी. समिति में तीन सदस्य शामिल थे, जिनमें दिनेश गायकवाड, कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद, एन प्रकाश रेड्डी, अनुभागीय अभियंता, लोक निर्माण विभाग और हर्षल वाकोडे (वास्तुकार, अकोला) का समावेश था.
* प्रतियोगिता के विजेता
जोशी बिल्डर्स (अपार्टमेंट), अंशुमान बिल्डर्स (अपार्टमेंट), महाजन एसों. (रो हाउस), दातेराव बिल्डर्स (कमर्शियल), ड्रीम्स डीसीसी (कमर्शीयल), ए स्क्वायर (अपार्टमेंट), कॉन्स्टेक बिल्डर्स (अपार्टमेंट), वासवी बिल्डर्स (कमर्शियल), रचनाश्रुति (अपार्टमेंट), कॉन्स्टेक बिल्डर्स (कमर्शियल), संकल्प प्राइड (अपार्टमेंट), संचित कंस्ट्रक्शन (अपार्टमेंट), संकल्प पर्ल (अपार्टमेंट), रवींद्र गोर्ते (रो हाउस), एस आर बिल्डर्स (रो हाउस), अजय कंस्ट्रक्शन (रो हाउस), विधि डेवलपर्स (रो हाउस), परांजपे बिल्डर्स (रो हाउस), तलाडा बिल्डर्स (रो हाउस), शिवराय बिल्डर्स (वाणिज्यिक), परांजपे बिल्डर्स (अपार्टमेंट) इन बिल्डर्स ने इस वर्ष की प्रतियोगिता में भाग लिया. इस वर्ष की प्रतियोगिता के संयोजक अनिल विखे थे तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष राज पाटिल, सचिव श्रीकांत धर्माले के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.





