राज्य में गीला अकाल घोषित करो

पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने उठाई मांग

अमरावती /दि.24 – विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से किसान पूरी तरह से हताश हो गए हैं. मेहनत से तैयार की गई फसलें प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ गईं. किसानों को केवल खेती का ही नहीं, बल्कि पशुधन का भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि महायुति सरकार के पास विज्ञापनों, टेंडरों और घरों की सजावट के लिए पैसा है, लेकिन किसानों की पीड़ा और संकट की ओर सरकार आंख मूंद रही है. यह अत्यंत निंदनीय है.
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में किसान गंभीर संकट में फंसे हैं. ऐसे में तत्काल गीला अकाल घोषित कर किसानों को अनुदान और नुकसान भरपाई दी जानी चाहिए. साथ ही चेतावनी देते हुए पूर्व मंत्री ठाकुर ने कहा कि हम किसान हितों के लिए दृढ़ हैं. यदि सरकार ने किसानों के इस ज्वलंत मुद्दे पर तुरंत निर्णय नहीं लिया तो हमें उग्र आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा.

 

Back to top button