सिख एवं सिंधी संगत ने नागपुर के नगर कीर्तन में सहभाग लिया
धन- धन गुरू तेग बहादुर की 350 वीं शताब्दी निमित्त आयोजन

अमरावती/ दि. 24 – शहर की समूची सिख एवं सिंधी संगत ने गुरू घर में हाजरी लगाते हुए मंगलवार को नागपुर में आयोजित महानगर कीर्तन में सहभाग लिया. यह आयोजन धन धन गुरू तेग बहादुर साहिब की 350 वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित रहा.
स्थानीय गुरूनानकपुरा, नागपुर से सर्वप्रथम दरबार से प्रारंभ हुआ. जिसमें भारी संख्या में संगत ने कीर्तन, गुरूबाणी के साथ ‘बोले सो निहाल, संत श्री अकाल’, का श्री जयकारा लगाया. इस कार्यक्रम में बुटी प्लॉट स्थित गुरूद्बारा गुरूसिंह सभा की समूची साध संगत ने सहभागी होकर इसका लाभ लिया. सभी साध संगत के लिए नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई थी. सेवा भाव के इस इस प्रयास से अमरावती में बडी संख्या में श्रध्दालु नागपुर पहुंचे और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने. गुरूद्बारा प्रबंधक कमरी ने कहा कि, धन धन गुरू तेग बहादुर साहिब की शहादत मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा की प्रेरणा देती है. इस समय संगत गुरूद्बारा के अध्यक्ष अमर जोत सिंध जग्गी, रविन्द्र सिंघ (बिट्टू भैया) सलूजा, गुरूविंदर सिंघ बेदी, गिरीश सिंघ सवाल, राजेंद्र सिंघ सलूजा, दिनेश सचदेवा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेरॉय, हर मंदिर सिंघ बग्गा, वील सिंघ, राज सिंघ सेठी, प्रिंस सिंघ सेठी, राजवीर, अमित सलूजा, यशपाल सलूजा, अजीत सिंघ बग्गा, हरमन सिंघ, शोलक हुडा, गुर्जस सिंघ सलूजा, राज सिंघ छाबडा, शुभम पहलजनी, रनजीत गौर बग्गा, माता जगजीत कौर गांधी, बेबी कौर अरोरा, जगविंदर कौर सलूजा, सोनू कौर बग्गा, रितिका कौर सवाल, ‘’ रानी कौर सलूजा, रमनजीत कौर बेदी, सिमरन कौर जग्गी, जग्गी आंटीजी , सुखप्रीत कौर सलूजा, गुंजन कौर छाबडा, प्रीत कौर छाबडा, सिमरन कौर, पिंकी कौर रहल, श्रध्दा रघुवंशी, प्रिया शादी, एकता चेनानी, रोना चेनानी, शोभा गुरूवानि, मोनिका कुदनानी की उपस्थिति रही.





