इवेंट कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
बॉलीवूड में काम का प्रलोभन देकर ठगा

नागपुर/दि.24 – बॉलीवूड में काम दिलवाने के बहाने युवती और महिला के साथ जालसाजी करनेवाले ठगबाज इवेंट कंपनी के संचालक के खिलाफ तहसील पुलिस ने जालसाजी समेत विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम मोमीनपुरा भानखेडा निवासी रूशान उर्फ काशीफ आरिफ खान (28) है. राजीव गांधी नगर निवासी 32 वर्षीय महिला की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है.
गत वर्ष रूशान ने ‘मिस महाराष्ट्र नेक्स्ट सूप मॉडल’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें शिकायतकर्ता महिला की तीन साल की बेटी शामिल हुई थी और वह विजयी हुई. बेटी को बॉलीवुड, फॅशन शो और मॉडलींग का काम दिलवाने के लिए 15 लाख रुपए खर्च आएगा और काम मिलते ही उसे लाखों रुपए मिलेंगे, ऐसा प्रलोभन रूशान ने संबंधित महिला को दिए. महिला इस लालच में आ गई और पास में पैसे न रहने के कारण उसने रूशान को 13 तोले सोना सौंप दिया. सोने के आभूषण रूशान ने एक ज्वेलर्स संचालक के पास गिरवी रख दिए. आभूषण देने के बाद भी बेटी को काम नहीं मिला. महिला ने उससे अपने आभूषण वापिस मांगे तब रूशान ने कहा कि उस दूकान में चोरी हो गई है और उस चोरी में उनके भी आभूषण चोरी हो गए. महिला को उसके आभूषण देने के लिए रूशान टालमटोल कर रहा था. महिला ने जब पूछताछ की तो अन्य 15 युवती और महिलाओं को भी उसने बॉलीवुड में काम दिलवाने के बहाने 23 लाख रूपए का चुना लगाया रहने का पता चला. महिला द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर तहसील पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इस प्रकरण में गहन जांच करने पर अनेक खुला से होने की संभावना है.





