अमरावती के दो बदमाशो ने क्रूड ऑईल कंपनी के दो डिस्ट्रीब्यूटर को किया किडनैप

मरावती पहुंचकर मांगी 20 लाख की फिरौती

* बुलढाणा एलसीबी के दल ने दोनो अपहरणकर्ताओं को राजस्थान में पकडा
* आरोपियों से कार, दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
अमरावती /दि.24 – अमरावती शहरा के नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रहनेवाले दो बदमाशों ने पैसों की लालच में क्रूड ऑईल कंपनी के दो डिस्ट्रीब्यूटर को बुलढाणा से बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया. पश्चात दोनों को अमरावती जिले के मार्डी गांव में लाकर ऑईल मील के संचालक से संपर्क कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. तत्पश्चात आरोपी दोनो दोनो डिस्ट्रीब्यूटर को राजस्थान ले गए. शिकायत दर्ज होते ही बुलढाणा की अपराध शाखा की दल ने दोनों अपहरणकर्ताओं को 48 घंटे के भीतर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से वरना कंपनी की कार, दो देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस समेत कुल 5 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मो. जुनेद मो. इमरान (30) और निहाल अहमद फिरोज अहमद (26) है.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत निवासी व्यापारी जयदीप नत्थू गीडा ने 22 सितंबर को बुलढाणा में आकर थाने में शिकायत की थी. उनके क्रूड ऑईल कंपनी के दो डिस्ट्रीब्यूटर जयेश उर्फ जिराश और हिम्मतभाई सेल करने के लिए गुजरात से बुलढाणा जिले के मलकापुर आये हुए थे, लेकिन 19 सितंबर से दोनों ही लापता रहने की चलते थाने में शिकायत दी गई. तभी उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया कि तुम्हारे दोनों डिस्ट्रीब्यूटर हमारे कब्जे में हैं. उन्हें छुडाने के लिए 20 लाख की फिरौती मांगी और धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे. ऑयल मिल के संचालक द्बारा शिकायत करने पर पुलिस ने फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया. बुलढाणा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक नीलेश तांबेकर, अपराध शाखा के दल को अपहरणकर्ताओं का सुराग लगाने के लिए रवाना किया. बुलढाणा अपराध शाखा के निरीक्षक सुनिल अंबुलकर के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने 48 घंटे के भीतर 1600 किमी की यात्रा पूरी कर आरोपियों को राजस्थान के कोटा परिसर से गिरफ्तार कर लिया और दोनों डिस्ट्रीब्यूटर जयेश उर्फ जिराश और हिम्मतभाई को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडा लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वरना कार, दो देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस समेत कुल 5 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया है. डिस्ट्रीब्यूटर जयेश गट्टाणी और हिम्मतभाई पड्या ने अपहरणकर्ताओ के चंगुल से सकुशल छूटने के बाद पुलिस को सारी हकिकत बताई. मामले की जांच मलकापुर पुलिस आगे कर रही है.

* दोनों अपहरणकर्ता 27 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर
अमरावती शहर के नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रहनेवाले मो. जुनेद मो. इमरान और निहाल अहमद फिरोज अहमद नामक अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद मलकापुर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर 27 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है. इन दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी दोनों डिस्ट्रीब्यूटर पर पहले से नजर थी. 19 सितंबर को उन्होंने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया. वहां से कार में बीठाकर उन्हें अमरावती जिले के मार्डी गांव ले आए. वहां दो घंटे तक रूककर सूरत निवासी क्रूड ऑईल कंपनी के संचालक जयदीप गीडा से संपर्क कर घटना की जानकारी देते हुए दोनों डिस्ट्रीब्यूटर को सकुशल रिहा करने के लिए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पश्चात उन्हें कार से राजस्थान ले गए.

* 48 घंटे में मामला सुलझाया
बुलढाणा एलसीबी के निरीक्षक सुनिल अंबुलकर के मार्गदर्शन में अविनाश जायभाये, शेख चांद, गणेश पाटिल, गजानन गोरले, सुरेश रोकडे, संतोष पेंढारकर, ईश्वर वाट, सूरज चौधरी, राजू आढवे, कैलाश ठोबरे, पवन मखमले, ऋषिकेश खंडेराव के दल ने 1600 किमी की यात्रा 48 घंटे के भीतर पूर्ण कर अपहरणकर्ताओं को राजस्थान के कोटा शहर से दबोचकर दोनों डिस्ट्रीब्यूटर को उनके चंगुल से छूडा लिया. एलसीबी का दल मलकापुर से अकोला, अमरावती, चांदूर रेलवे, परतवाडा, बैतूल, भोपाल होते हुए राजस्थान पहुंचा.

* अब तक रहस्य खुलना बाकी
अपहरणकर्ता दोनों आरोपी अमरावती शहर के रहनेवाले है. उनकी नजर ऑईल कंपनी के दोनों डिस्ट्रीब्यूटर पर कहां से पडी और कब से वह उनके अपहरण का प्रयास कर रहे थे. यह पता नहीं चल पाया है. दोनों अपहरणकर्ताओं को कार किसने दी और अगवा कर दोनों डिस्ट्रीब्यूटरों को राजस्थान ले जाने का कारण क्या था? अपहरणकर्ताओं के पास कार किसकी थी आदि सवालों के जवाब मिल नहीं पाए है. दोनों डिस्ट्रीब्यूटर जब गुजरात से बुलढाणा जिले में पहुंचे तब अमरावती के दोनों अपहरणकर्ताओं को यह जानकारी कैसे मिली और उनका अपहरण किस तरह किया, आदि रहस्य खुलना अभी बाकी है. इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button