पेट्रोल पंप पर खडा टिप्पर चोरी

अमरावती /दि.24 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के टोल नाका के पास पेेट्रोल पंप पर खडा एक टिप्पर किसी ने चुरा लिया. चोरी हुए टिप्पर की किमत 30 लाख रुपए बताई जाती है.
जानकारी केे मुताबिक शिराल गांव निवासी रणजीत साहेबराव बोकरे (40) ने अपना टिप्पर क्रमांक एमएच 27/एई 2525 यह नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के टोल नाका के पास स्थित नाफेड पेट्रोल पंप पर 21 सितंबर की मध्यरात्री को खडा रखा था. मंगलवार 23 सितंबर को वह अपना टिप्पर लेने के लिए पहुंचे तब उन्हें अपना वाहन गायब दिखाई दिया. उन्होंने परिसर में काफी तलाश की लेकिन कही गाडी का पता नहीं चला. आखिरकार नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button