बच्चों के लिए संघ के चार उत्सव
शहर में एक साथ अलग- अलग जगहों पर आयोजन

* श्री विजयादशमी उत्सव
* आरएसएस का शताब्दी वर्ष
अमरावती/ दि. 24 -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरावती महानगर के चार विजयादशमी उत्सव आगामी रविवार 28 सितंबर को चार अलग- अलग भागों में आयोजित किए गये हैं. जिसमें बाल और शिशु स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन किया जायेगा. संघ के नगर संघ चालक उल्हास बपोरीकर ने एक समय आयोजित विविध उत्सव में सह परिवार सहभागी होने का आवाहन किया है.
श्री छत्रपति शिवाजी महाराज नगर व संत गाडगेबाबा नगर का उत्सव श्री बाल वीर हनुमान मैदान, तेलाई मंगल कार्यालय के पीछे, पुलिस कालोनी में रविवार 28 सितंबर की शाम 5.30 बजे आयोजित है. जिसमें गेटलाइफ अस्पताल के डॉ. स्वप्निल पाटिल विशेष अतिथि होंगे. प्रमुख वक्ता जिला शारीरिक शिक्षा प्रमुख ऋषिकेश ठाकरे होंगे. दूसरा उत्सव गणेश नगर मैदान पर पूर्व उप महापौर डॉ. तायडे के घर के पास टॉप 30साइंस अकादमी के संचालक विक्रम तलोकार की उपस्थिति में किया गया है. वक्ता धामणगांव रेलवे तहसील कार्यवाह विशाल मोकाशे होंगे.
अंबिका नगर और तपोवन नगर का संयुक्त विजया दशमी उत्सव डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय चांदुर रेलवे रोड पर शिखर एज्युकेशन के संचालक विक्रम रवि खेतान की उपस्थिति मेें आयोजित है. जिला सेवा प्रमुख अजय काले प्रमुख वक्ता होंगे. बालाजी नगर और सोमेश्वर नगर का विजया दशमी उत्सव प्रा. सूरज हेरे की उपस्थिति में रखा गया है. जिला बाल कार्य प्रमुख अनिकेत कराले प्रमुख वक्ता होंगे. संघ के श्याम बाबा निचित, दिलीप भुुजाडे, प्रदीप सहारे, अविनाश पहुरकर, अविनाश भोजापुरे, मिलिंद गंधे, अशोक पुरोहित ने 8 नगरों के चार उत्सवों में सहभागी होने का अनुरोध किया है.





