‘केसरियो रंग तने लाग्यो एला गरबा…’
श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाति महाजन एवं महिला मंडल द्बारा आयोजन

* उजंबावाडी में गरबा रास से जगमग नवरात्रि
अमरावती/ दि. 25 – श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाति महाजन एवं महिला मंडल द्बारा अंबापेठ स्थित उजंबावाडी मेें शारदीय नवरात्रि उपलक्ष्य गरबा रास का पारंपरिक रूप से सुंदर आयोजन किया गया है. जिससे नवरात्रि जगमग हो गई है. भव्य प्रांगण में माता रानी की आराधना गरबा रास के माध्यम से समाज के पुरूषों और महिलाओं द्बारा गत 10 वर्षो से अविरत रहने की जानकारी अध्यक्ष प्रदीप भाई वैद्य ने दी.
यहां के गरबा की विशेषता पारंपरिक परिवेश है. सुर, ताल, गरबे को लय देने का कार्य गिरीशभाई गगलानी एवं चेतनभाई लोटिया द्बारा निर्धारित समयावधि में किया जाता है. समाज की महिला वर्ग परंपरागत वेशभूषा धारण कर उत्साह से गरबा रास हेतु उजंबावाडी में उपस्थित होती है. जिनमें महिला मंडल की अध्यक्षा नेहा बेन, कारकोटिया काफी उत्साह के साथ अपनी टीम के संग एवं महिलाओं के सहयोग से मिल नये गरबा स्टैप्स लेकर आयोजन को समृध्द और शोभायमान कर रही है. संयोजक मनोजभाई गगलानी, विपुलभाई जसापारा, शैलेशभाई धाबलिया, हरीशभाई संतोषिया, संजयभाई छांगाणी, भूपेन्द्र भाई धाबलिया, पप्पूभाई गगलानी के सहयोग से किया जा रहा है.
आर्थिक सहयेाग में राज दरबार, सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज, राज रसिक, साम्राज्य, नूतन साडीज, श्री राम मेघे इंजी कालेज, राकेश मार्केटिंग, भूपेन्द्रभाई जसापारा, अमृतभाई पटेल, आयुष भाई पटेल, तिरूपति फेन्सिंग, सिकची रिसॉर्ट का योगदान है. महाजन प्रमुख प्रदीप भाई वैद्य ने उक्त जानकारी देते हुए सभी के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया है.
प्रांगण के बीच देवी विराजमान
प्रांगण के बीच में गरबी सजाई गई है. वहां देवी को विराजमान कर उसके ईर्द- गिर्द गरबा रास भक्तिभाव से खेला जा रहा है. बाल गोपाल सहित महिला, युवतियों का उत्साहपूर्ण सहभाग संपूर्ण वातावरण को आनंदित कर रहा है.





