नवरात्रि के पावन अवसर पर शिवसेना ने डवरगांव में बुजुर्गों को कंबल वितरित किए

श्री गुरुदेव प्रार्थना मंदिर में आयोजन

अमरावती /दि.25 – घटस्थापना के पावन अवसर पर, अमरावती तहसील शिवसेना (उबाठा) द्वारा डवरगांव में एक सामाजिक गतिविधि का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत गांव के 51 बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को कंबल वितरित किए गए.
यह गतिविधि ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए शुरू की गई थी. इससे पहले, गणेशोत्सव और गौरी के आगमन के अवसर पर भी इसी तरह की गतिविधियां आयोजित की गई थी. यह कार्यक्रम शिवसेना तहसील प्रमुख और पूर्व जिला परिषद सदस्य नितिन हटवार की संकल्पना से लिया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वामनराव गिरी, डॉ. चन्द्रशेखर गिरी, शिवसेना उपतहसील प्रमुख अविनाश वानखड़े, सरपंच इंदिरा आठवले, उपसरपंच राजीव कपिले, पूर्व जिला परिषद सदस्य अलका तायडे, विनोद मंडलकर, मनोज मोरे, ग्राम पंचायत सदस्य विजय तुले, कोंडे ताई, लक्ष्मणराव भांडे, शिव सेना शाखा प्रमुख अभिजीत भांडे, सुधीर कोल्हे, सचिन बनसोड़, दिलीप गावंडे, दिवाकर साबले, गोपाल भांडे, एकनाथ भांडे, पप्पू तायडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button