मेलघाट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्कॉच पुरस्कार
माता व बालमृत्यु कम करने स्वास्थ्य विभाग का ‘मिशन- 28’ उपक्रम

अमरावती /दि.25 – अमरावती जिला परिषद को मेलघाट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ’स्कॉच पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मेलघाट में कुपोषण, माता एवं बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए ’मिशन 28’ पहल को सफलतापूर्वक लागू किया है.
जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश पांडा ने 2021 में ’मिशन 28’ की संकल्पना प्रस्तावित की थी. वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण पारिसे और डॉ. श्रीमती वानखेड़े सहित मेलघाट की पूरी टीम ने इस पहल के लिए कड़ी मेहनत की. पुरस्कार समारोह में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक अशोक कोठारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्या गावंडे और आशा कार्यकर्ता अनीता धुर्वे के साथ मेलघाट की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद थी. डॉ. सुरेश असोले ने इस सफलता का श्रेय मेलघाट की स्वास्थ्य टीम, आशा कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को दिया है.





