कवठा स्टैंड पर बस की चपेट में आने से महिला की मौत

अमरावती /दि.25 – चांदूर रेलवे तहसील के कवडा कडू बस स्टैंड पर हुई भीषण दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई. 22 सितंबर को सुबह 10.15 बजे के दौरान संबंधित महिला की बस के सामने के चक्के में आने से मृत्यु हो गई. मृतक महिला का नाम इंदीराबाई भानुदास सुखदेवे है.
जानकारी के मुताबिक इंदीराबाई सुखदेवे यह 22 सितंबर को सुबह चांदूर रेलवे जाने के लिए गांव के ही बस स्टैंड पर पहुंची थी. उतने में एमएच 40/ वाय 5404 क्रमांक की चांदूर रेलवे जानेवाली बस स्टैंड पर रूकी. उस बस में अन्य यात्री चढ रहे थे तब इंदीराबाई भी चढने का प्रयास करने लगी. उसी समय चालक द्बारा बस शुरू किए जाने से वह बस के सामने के चक्के में आ गई. बस का चक्का उसकी कमर और पैर पर से जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस प्रकरण में चांदूर रेलवे पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





