इलियास खान बने पुरानी पेंशन सेल के तहसील अध्यक्ष

भातकुली /दि. 25 – राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की शाखा भातकुली की पुरानी पेंशन आघाडी के तहसील अध्यक्ष पद पर इलिसास खान, कार्याध्यक्ष पद पर उमेश ठाकरे की नियुक्ति की गई हैं. राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति, महाराष्ट्र राज्य की और सेे. महाराष्ट्र स्तर पर पुरानी पेंशन सेल राज्य कार्यकारिणी की निर्मिती की गई. 1 नवंबर 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी महिला पुरूषों ने 1982-84 की पुरानी पेंशन योजना लागू हो, इस उद्देश्य से पुरानी पेंशन का संघर्ष अभी तीव्र हो इसलिए पुरानी पेंशन सेल की निर्मिती की गई हैं.
इस चयन में इलियास खान की तहसील अध्यक्ष, उमेश ठाकरे की तहसील महासचिव, शफीक की तहसील कार्याध्यक्ष के रूप में चयन किया गया, नियुक्ति से कुलदास राउत, संभाजी रेवाले, प्रशांत निमकर, नंदकिशोर पाटिल, मनीष काले, राजेश सावरकर, प्रवीणा कोल्हें, सरिता काठोले, सरिता घुलक्षे, सुषमा वानखडे, भावना ठाकरे, आल्हाद तराल, प्रेमसुख ठोंबरे, नीलेश कांडलकर, पंकज दहीकर, उमेश चुनकीकर, संतोष राउत, कासमपुरे, प्रकाश, देशमुख ने अभिनंद किया है.





