लोहाणा महाजनवाडी में सजा गुजराती वैष्णव समाज का गरबा रास

सुंदर पारंपरिक आयोजन

* ढोल- नगाडे की थाप पर गरबा गीतों की धूम
अमरावती/ दि. 25 – श्री गुजराती वैष्णव बहुउद्देशीय संगठन का गरबा रास राजापेठ के बूटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजनवाडी में सजा है. यहां पारंपरिक वाद्यों पर गरबा गायकों के गीतों पर माता रानी की उपासना, आराधना में गरबा रास खेला जा रहा है. जिससे संपूर्ण परिसर गरबा गीतों और रास से जगमग एवं गुंजायमान हो रहा है. बूटी प्लॉट के निवासी भी गरबा रास के माध्यम से आदि शक्ति के आराधना के इस स्वरूप में स्वयं होकर सम्मिलित हो रहे हैं. बडा ही उत्साहपूर्ण वातावरण रहने की जानकारी गुजराती वैष्णव के अध्यक्ष मयूर भाई श्राफ ने दी. यहां परंपरागत गरबा रास होने से उसकी शोभा पृथक और भव्य होती है. माता रानी की प्रतिमा के ईर्द गिर्द रास गरबा किया जाता है.
नगाडावादक सीमेशभाई श्राफ, कन्हैया पच्चीगर, ड्रम पर मन्नूभाई तीरमारे हैं. गायकों का एड. सूर्यकांत भाई पारेख, शैलेशभाई शाह का समावेश है. बडे ही भक्तिभाव से गरबा रास के आयोजन में अध्यक्ष मयूरभाई श्राफ, सचिव परेशभाई पारेख, पूर्व अध्यक्ष प्रतीकभाई शाह, उपाध्यक्ष अश्विनभाई टॉपर, आनंद भाई पारेख, शैलेशभाई शाह, कोषाध्यक्ष अश्विनभाई शाह, सहसचिव नीलेशभाई श्राफ, सहकोषाध्यक्ष शरदभाई श्राफ, प्रचार प्रमुख सिध्दार्थ भाई श्राफ, कार्यकारिणी सदस्यों में सुरेन्द्रभाई श्राफ, श्याम जडिया, हेमंत पच्चीगर, पराग श्राफ, संजय भाई शाह, रोहित पच्चीगर, मेहूल पारेख, मोहित श्राफ, सलाहकार में कन्हैया पच्चीगर, तुषार श्राफ, सूर्यकांत भाई पारेख, संजयभाई श्राफ, मोहनभाई शाह, सीमेशभाई श्राफ, हेमंतभाई जोशी, राजेंद्र भाई पारेख आदि का सहयोग है. अनेक वर्षो से वैष्णव संगठन यह आयोजन अपने समाज बंधु- भगिनी के उत्साहपूर्ण सहभाग से करता आया है.

Back to top button