कर्ज मंजूर करने के नाम पर 21 लाख रुपए का लगाया चुना

ब्युटी पार्लर खोलने का सपना रहा अधूरा

* चिखलदरा पुलिस ने किया मामला दर्ज
चिखलदरा/दि.25 – चिखलदरा निवासी एक महिला को बडे स्तर पर ब्युटी पार्लर खोलने का सपना देखना काफी महंगा पडा. जहां उनके परिचित महिला ने उसे दो करोड रुपए का लोन दिलाने के नाम पर एडवांस के तौर पर 21 लाख 27 हजार से ठग लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने संभाजी नगर निवासी दीपाली दीपक सिंह चौहान (40) और अल्लाउद्दीन जमीरोद्दीन (35) के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक चिखलदरा निवासी शिकायतकर्ता महिला पिछले कुछ सालों से ब्युटी पार्लर संबंधित लगातार विविध तरीके के कोर्स करती आ रही है. जिसका सपना था कि एक बडे स्तर पर वह खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सके. कुछ महिने पहले कोर्स करते समय उसकी मुलाकात संभाजी नगर निवासी दीपाली चौहान नामक महिला के साथ हुई थी. जिसने बताया था कि उसका खूद का भी ब्यूटी पार्लर है और बैें के अधिकारी उसके जान पहचान के है. शिकायतकर्ता महिला ने उसे कहा कि उसे भी अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलना है जिसके लिए काफी पैले लगेंगे. इस समय दीपाली ने दो करोड रुपए का लोन दिलाने की बात कही जिसका 20 प्रतिशत पहले अधिकारी को देना होगा. 2 करोड रुपए मिलने की लालच में आकर महिला ने दीपावली को 21 लाख 27 हजार रुपए दे दिए. इस समय बैंक अधिकारी के तौर पर अलाउद्दीन जमीरउद्दीन ने भी महिला से बातचीत की. लेकिन पिछले 1 साल से किसी भी तरह का लोन न मिलने पर पता चला कि उसके साथ धोखाधडी की गई है. महिला ने मंगलवार को चिखलदरा थाने में जाकर शिकायत की. पुलिस में आरोपी दीपाली चौहान और अलाउद्दीन जमीरउद्दीन के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच पडताल शुरू कर दी है.

Back to top button