अंबा महाकुंभ रास गरबा में उमड रहा गरबा प्रेमियों का सैलाब

जिप सीईओ मोहपात्रा व अभिनेत्री शमा राज ने भी लगाई हाजिरी

* शंकरनगर में भामकर ग्राऊंड पर चल रहा शानदार आयोजन
अमरावती/दि.24 परंपरा ग्रुप द्वारा शंकरनगर में भव्य अंबा महाकुंभ रास गरबा का आयोजन किया गया हैं. इस रास गरबा में संपूर्ण शहर से रास गरबा देखने व खेलने के लिए शहर कें नागरिकों का सैलाब उमड रहा हैं. उसी प्रकार रोजाना इस रास गरबा की प्रशासकीय अधिकारी, राजकीय नेता, उद्योगपति, उसी प्रकार सिने स्टार उपस्थित रहकर सादिच्छा भेंट दे रहे हैं. रास गरबा के दूसरे दिन जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने सदिच्छा भेंट देकर रास गरबा का आनंद उठाया. उसी प्रकार छोटे परदे की प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री शमा राज भी विशेष रूप से उपस्थित रहकर प्रेक्षकों के आकर्षण का केंद्र बनी.
रास गरबा के आयोजकों ने कहा कि रोजाना इस अंबा महाकुंभ रास गरबा को नए-नए कलाकार भेंट देंगे तथा प्रेक्षकों का मनोरंजन करेंगे. रास गरबा कार्यक्रम को रोजाना जनता का भी जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा हैं. रास गरबा देखने व आनंद उठाने का आवाहन सुनील राणा, नितिन अनासाने, मनोज चांदवानी, राहुल बजाज, किशोर पिवाल, दिनेश सेठिया, दिनेश अग्रवाल, विनय तन्ना, अंकुश गोयनका, संदीप गुल्हाने, प्रवीण साबले, वैभव बजाज, नितिन बोरेकर, महेश मूलचंदानी, विजय मोटवानी, धीरज मिराणी, महेंद्र लायत, सागर मतानी, विश्वनाथ अरोरा, विक्की संतवानी, राजेश कटारिया, विनोद गुहे आदि सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने किया हैें.

Back to top button