ऑईस्टर इंग्लिश स्कूल की नेत्रदीपक सफलता

जिला खेल स्पर्धा में 5 मेडल जीते

* विभाग स्तर पर लेंगे भाग
अमरावती/ दि. 25 -जया प्रभा कॉलोनी यादव लेआउट डीपी रोड सातुर्णा स्थित ऑईस्टर इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तर की खेल स्पर्धा में पहली बार भाग लेते हुए चमकदार सफलता प्राप्त की. शाला के आराध्य घोंगडे ने वुशू में प्रथम क्रमांक, स्वराज्य नाइक नवरे ने कराटे में प्रथम क्रमांक, आराध्य घोंगडे ने कराटे में भी अव्वल नंबर प्राप्त किए. आरोही रोहणकर ने तलवार बाजी में दो प्रकार फाइल और सेबर में तीसरा स्थान प्राप्त किया. 5 मेडल जीतकर ऑईस्टर स्कूल ने जिला स्तर पर डंका बजाया.
शाला के विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय संंंस्था संचालक आशुतोष कुलकर्णी एव धनश्री कुलकर्णी के अथक परिश्रम और निेयोजन तथा खेल अध्यापकों को देते हैं. शाला के विद्यार्थियों का आगामी विभाग स्तर की स्पर्धा हेतु चयन हुआ है.

 

Back to top button