विधायक खोडके ने अतिवृष्टि से प्रभावति गांवोें का किया दौरा

सामूहिक पंचनामा कर सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश

अमरावती/दि. 26 – अमरावती जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी मुसलाधार बारिश के चलते किसानों को फसलों का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ हैं. जिसके चलते किसानों पर भूखमारी की नौबत आन पडी है. ऐसे में विधायक संजय खोडके ने जिले के चांदूर बाजार व अचलपुर तहसील क्षेत्र के कुछ गांवो का दौरा कर खरीफ फयलों का निरीक्षण किया.
संजय खोडके ने जिले के हिरूलपूर्णा, आसेगांव पूर्णा, कारंजा बहिरम आदि क्षेत्रों का दौरा किया तथा किसानों से बातचीत की, जिले के कई हिस्सों में अतिवृष्टि होने के चलतें खरीफ मौसम की कपास, सोयाबीन, संतरा जैसी फयलों को भारी नुकसान हुआ हैं. जिसके चलते कुछ किसानों ने संजय खोडके से मुलाकात की थी. विधायक खोडके ने किसानों के खेतो में जाकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं उपस्थित सभी अधिकारियों को तुरंत नुकसान भरपाई का पंचनामा कर सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी किए है. वहीं जिलाधिकारी को भी विधायक संजय खोडके ने पत्र लिखकर पंचनामा के मापदंडो मे बदलाव कर सामूहिक नुकसान का पंचनामा तुरंत करना चाहिए ऐसे निर्देश भी दिए हैं. इसलिए जिलाधिकारी ने सरकार को प्रस्ताव भेजकर सामूहिक पंचनामा करने के आदेश प्राप्त करें व सहायक कृषि अधिकारियों के माध्यम से सामूहिक नुकसान का पंचनामा व रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Back to top button