तीर्थक्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर दी जाए रिपोर्ट
विधायक राणा के आदेश पर सहसचिव का जिलाधीश को निर्देश

अमरावती /दि.26 – संत गाडगेबाबा की समाधि स्थल सहित जिले के अन्य तीर्थक्षेत्रों में विकास कामों का क्रियान्वयन हुआ है अथवा नहीं, इसका स्थल निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश मुंबई में हुई विधानसभा आश्वासन समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष विधायक रवि राणा द्वारा जारी किया गया था. जिसके चलते ग्रामविकास विभाग के सचिव का. गो. वलवी का पत्र जिलाधीश कार्यालय को प्राप्त हुआ है. जिसमें जिलाधीश कार्यालय को तीर्थक्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने हेतु कहा गया है.
विधानसभा आश्वासन समिति अध्यक्ष विधायक रवि राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सन 2016 में आश्वासन क्रमांक 427 व 428 अंतर्गत मंजूर कामों की प्रगति का जायजा लिया गया. श्री संत गुलाबराव महाराज जन्मस्थल (लोणी) में 669.99 लाख, संत गाडगेबाबा जन्मस्थल (शेंडगांव) में 1863.36 लाख, कर्मभूमि ऋणमोचन (तह. भातकुली) में 1016.31 लाख में से 610 लाख, कर्मभूमि आमला (तह. दर्यापुर) में 679 लाख, अंतिम श्रद्धास्थान नागरवाडी (तह. चांदुर बाजार) में 500 लाख ऐसे प्रशासकीय मान्यतावाले 4728.65 लाख रुपयों में से वितरित 4222.35 लाख रुपयों में से कितने काम हुए है, इसकी जानकारी समिति द्वारा पूछी गई है. प्रस्तावित विकास कामों में स्मारकों, बहुउद्देशीय सभागृह, स्वच्छता गृह, वाचनालय का निर्माण, ग्रंथ संपदा की उपलब्धता, परिसर का सौंदर्यीकरण व सुधार आदि कामों का समावेश है. संत गाडगेबाबा के ‘स्वच्छता ही सेवा’ तत्वज्ञान पर आधारित विकास योजनाएं तत्काल पूर्ण हो, ऐसी अपेक्षा विधायक रवि राणा द्वारा समिति की बैठक में व्यक्त की गई थी.





