तेंदूए के हमले में पांच वर्षीय बालक की मौत

नागरिकों का प्रशासन पर तीव्र रोष

गोंदिया/दि.26 – जिले के अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठणगांव इटीयाडोह बांध के पास स्थित बंगाली कैम्प में छिपे बैठे तेंदूए द्बारा किए गए हमले में एक 5 साल के बालक की मृत्यु हो गई. गुरूवार 25 सितंबर को सुबह यह घटना घटित हुई. पश्चात नागरिकों ने प्रशासन के खिलाफ तीव्र रोष व्यक्त करते हुए रास्ता रोको आंदोलन किया. तेंदूए के हमले में मृत बालक नाम अंश प्रकाश मंडल (5) हैं.
जानकारी के मुताबिक अंश प्रकाश मंडल (5) नामक बालक और उसकी दादी अर्चना झोडू मंडल दोनों साथ में 25 सितंबर को सुबह 5 बजे के दौरान लघुशंका के लिए घर के बाहर प्रांगण में गए तक वहां छिपे बैठे तेंदूए ने 5 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया और गर्दन पकडकर घसीटता हुआ ले गया. बालक की दादी ने चिखना शुरू कर दिया तब परिसर के नागरिक दौड पडे. सभी नागरिक तेंदूआ जिस दिशा में बच्चे को घसीटता हुआ ले गया था वहां पर पहुंचे तब तेंदूआ बच्चे को छोडकर भाग गया. जख्मी बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशोरी में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना के बाद नागरिकों में तीव्र असंतोष फैल गया. प्रशासन के विरोध में रास्ता रोको भी किया. इस कारण कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था.

Back to top button