‘सुकन्या’ में निवेश से बेटी का भविष्य होगा समृद्ध

जिले में एक लाख से अधिक पालकों ने डाक में खोला लाडली बेटियों का खाता

अमरावती /दि.26 – बेटियों के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना फायदेमंद रहने के साथ ही सुरक्षित भी है. केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई सुकन्या समृद्धि योजना हेतु शून्य से दस वर्ष की आयु वाली बेटियों को पात्र माना गया है. जिनके नाम पर उनके अभिभावकों द्वारा किसी भी डाकघर में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक खाता खोला जा सकता है.
अभिभावकों द्वारा किए गए इस निवेश पर चक्रवृद्धि दर से ब्याज मिलने के चलते यह निवेश उनकी लाडली बेटियों की उच्च शिक्षा व उनके विवाह का खर्च पूरा करने हेतु सहायक साबित होती है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करनेवालों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है. जिले में इस योजना के तहत डाकघरों में एक लाख से अधिक खाते खोले गए है. 250 रुपए में खाता खोलकर सुकन्या योजना के तहत डाक खाते में एक साल के दौरान डेढ लाख की अधिकतम मर्यादा तक रकम जमा कराई जा सकती है.

* कहां व कैसे खोले जाए खाते?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी भी पोस्ट ऑफीस में खोला जा सकता है. जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवल एक आवेदन ही करना होता है.

* क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
बेटियों के उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा डाक विभाग के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना को शुरु किया गया है.
– इस योजना के तहत शून्य से दस वर्ष आयु गुट वाली बच्ची के नाम पर किसी भी डाकघर में सुकन्या योजना का खाता खोला जा सकता है.
– खाते में प्रति माह जमा कराई जानेवाली रकम पर चक्रवृद्धि ब्याज दर से ब्याज का लाभ मिलता है.

* जिले में एक लाख से अधिक खाते
– सुकन्या समृद्धि योजना शुरु होने के बाद से अब तक जिले के पोस्ट ऑफीसो में एक लाख से अधिक अभिभावकों ने अपनी लाडली बेटियों के नाम पर इस योजना के तहत बचत खाते खोले है.
– चूंकि सुकन्या समृद्धि योजना में शून्य से दस वर्ष आयु गुटवाली बच्चियों के नाम पर ही बचत खाता खोला जा सकता है. जिसके चलते अधिकांश अभिभावक बच्ची की पैदाईश होने के तुरंत बाद इस योजना के तहत खाता खोलने को प्राथमिकता देते है, ताकि उनकी बच्चियों को उनके द्वारा जमा की जानेवाली रकम पर अधिकतम लाभ मिल सके.

* बेटियों के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेहद फायदेमंद है. बेटियों की पढाई-लिखाई और विवाह हेतु जमा कराई गई रकम पर चक्रवृद्धि दर से अच्छा-खासा ब्याज मिलता है. इस योजना का नागरिकों ने अवश्य लाभ लेना चाहिए.
– पांडुरंग गेडाम
उपप्रवर डाक अधीक्षक

* कौनसे दस्तावेज जरुरी?
सुकन्या योजना के तहत बचत खाता खोलने हेतु बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, पालकों का आधार कार्ड व निवासी दाखिला जैसे दस्तावेज पेश करने के बाद बचत खाता खोला जा सकता है.

* उच्च शिक्षा व विवाह के समय होती है मदद
सुकन्या योजना के तहत खाता खोलने के बाद 15 वर्ष तक पैसे भरे जा सकते है और बेटी के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जमा रकम में से 50 फीसद रकम उसकी उच्च शिक्षा हेतु निकाली जा सकती है. वहीं शेष रकम बेटी के विवाह के समय प्राप्त की जा सकती है.

* जमा रकम पर मिलता है चक्रवृद्धि ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में चक्रवृद्धि दर से ब्याज दिया जाता है, यानि जहां एक ओर महिने दर महिने जमा होनेवाली रकम पर ब्याज मिलता है, वहीं उस रकम के साथ खाते में जमा होनेवाले ब्याज की रकम पर भी ब्याज मिलता है. जिसके चलते बच्चियों के नाम पर रहनेवाले इन खातों में अच्छी-खासी रकम जमा हो जाती है. जिसका आगे चलकर बच्चियों की पढाई-लिखाई और विवाह के समय अच्छा-खासा उपयोग भी होता है.

Back to top button