आईएनएस की कार्यकारिणी में विलास मराठे निर्विरोध निर्वाचित

अध्यक्ष बने विवेक गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर करण दर्डा व तन्मय माहेश्वरी का चयन

अमरावती/ दि. 26 -दैनिक हिन्दुस्तान के प्रबंध संपादक विलास अरूण मराठे देश के शीर्ष समाचार पत्र स्वामियों के संगठन, इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी, नई दिल्ली (आईएनएस) की कार्यकारिणी में निर्विरोध निर्वाचित हुए है. सन्मार्ग कोलकाता के विवेक गुप्ता सर्वसम्मति से सोसायटी के अध्यक्ष चुने गये. जबकि दैनिक लोकमत के करण राजेंद्र दर्डा उपाध्यक्ष और अमर उजाला के तन्मय माहेश्वरी उपाध्यक्ष चुने गये है.
आईएनएस की वार्षिक आम बैठक गुरूवार 25 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की गई. इस ऑनलाइन बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों, अध्यक्ष और पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई. बैठक में विलास अरूण मराठे कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. कार्यकारिणी में पूर्व राज्यसभा सांसद व लोकमत समाचार पत्र समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा, सकाल समाचार पत्र समूह के प्रमुख प्रतापराव पवार, बेलगाम तरूण भारत समूह की प्रमुख व सलाहकार डॉ. किरण ठाकुर और दैनिक पुढारी (कोल्हापुर) के डॉ. योगेश जाधव और अन्य सम्मानित सदस्य शामिल है.
नई कार्यकारिणी में बतौर कोषाध्यक्ष गृहशोभिका के अनंत नाथ का चयन किया गया. सेक्रेटरी जनरल के रूप में मेरी पॉल काम संभालेंगी.

विलास मराठे लगातार 23 वी बार कार्यकारिणी में
दै. हिन्दुस्तान के प्रबंध संपादक विलास अरूण मराठे लगातार 23 वीं बार आईएनएस की कार्यकारिणी के निर्विरोध सदस्य चुने गये हैं. इससे पहले, वे राज्य सरकार की मान्यता समिति के सदस्य रह चुके हैं. वे विदर्भ साहित्य संघ की अमरावती शाखा को अध्यक्ष हैं. इसी प्रकार वे श्री अंबादेवी संस्थान के कोषाध्यक्ष, विदर्भ के पितृपुरूष, शनिचरा औद्योगिक संपदा सहकारी समिति के निदेशक, चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव और भारत सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्रालय के डीएवीपी (केन्द्र सरकार विज्ञापन वितरण एजेंसी) के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. विलास मराठे, दै. हिन्दुस्तान के संस्थापन, स्वतंत्रता सेनानी स्व. बालासाहेब मराठे के पोते और दै. हिन्दुस्तान के दिवंगत प्रधान संपादक डॉ. अरूण मराठे और श्रीमती प्रभा ए मराठे के पुत्र हैं. विलास मराठे के चयन पर पश्चिमी विदर्भ के पत्रकार जगत में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है तथा समाज के सभी वर्गो से उन्हें बधाई दी जा रही है.

Back to top button