पंचवटी चौक पर भाजपाईयों व कांग्रसियों के बीच जमकर तनातनी

दोनों दलों के लोग हुए आमने-सामने, जबरदस्त टकराववाली स्थिति बनी

* प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण के स्वागत हेतु इकठ्ठा हुए थे भाजपा पदाधिकारी
* मंत्री बावनकुले का निषेध करने पंचवटी चौक पहुंचे थे कांग्रेस समर्थक
* कांग्रेसियो ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण के काफीले को रोकने का प्रयास किया
* ‘शर्म करो’ के नारे लगाकर चव्हाण के वाहन पर फेंका गया बेशरम का पौधा
* अपनी सरकार व नेता के खिलाफ नारेबाजी को देख भाजपाई भी भडके
* गाडगे नगर पुलिस ने तुरंत किया हस्तक्षेप, दोनों पक्षों के बीच टकराव टाला गया
* स्वागत पश्चात अपनी गंतव्य के लिए रवाना हुए प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण व भाजपाई
* राजस्व मंत्री बावनकुले के नहीं आने से कांग्रेसी भी निराश होकर वापिस लौटे
अमरावती/दि.26 – आज दोपहर स्थानीय पंचवटी चौराहे पर उस समय जबरदस्त राजनीतिक तनाव वाली स्थिति बन गई, जब भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एक-दूसरे के आमने-सामने पहुंच गए. इस समय दोनों पक्षों के बीच टकराव एवं तनातनी की जबरदस्त संभावना बन गई थी. लेकिन गाडगे नगर पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्ष्यों को समझा-बुझाकर शांत किया. जिसके चलते संभावित अप्रिय स्थिति टल गई.
बता दें कि, आज सुबह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण का अमरावती दौरे के तहत पंचवटी चौराहे पर आगमन होना था. जिसके चलते भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, भाजपा महिला शहराध्यक्ष सुधा तिवारी एवं भाजयुमो के शहराध्यक्ष विक्की शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करने हेतु पंचवटी चौराहे पर उपस्थित हुए थे. चूंकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के साथ राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का भी अमरावती दौरा प्रस्तावित था. ऐसे में हाल-फिलहाल हुई बारिश व अतिवृष्टि के चलते खेती-किसानी में हुए नुकसान को लेकर मंत्री बावनकुले को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने एवं किसान विरोधी नीतियों के लिए सरकार का निषेध करने हेतु फसल मंडी सभापति हरीश मोरे के नेतृत्व में कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित अनेकों किसान भी पंचवटी चौक परिसर में इकठ्ठा होने शुरु हो गए थे. पंचवटी चौराहे पर जैसे ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण का काफीला आता दिखाई दिया, तो मंत्री बावनकुले को भी उस काफीले में शामिल समझकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ‘शर्म करो’ के नारे लगाते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों का निषेध करना शुरु किया. चूंकि उस काफीले में मंत्री बावनकुले शामिल ही नहीं थे. ऐसे में अपने प्रदेशाध्यक्ष के आगमन व स्वागत में अडंगा डाल रहे कांग्रेसियों का भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विरोध करना शुरु किया गया. इस समय कांग्रेस पदाधिकारियों में से किसी ने कथित तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के वाहन की ओर कथित तौर पर बेशरम का पौधा फेंका. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनातनी व टकराव वाली स्थिति बन गई. जिसे देखते ही मौके पर बंदोबस्त हेतु तैनात गाडगे नगर पुलिस के थानेदार अतुल वर ने अपनी टीम के साथ मिलकर तुरंत ही हालात पर काबू पाने हेतु प्रयास करने शुरु किए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. जिसके तहत पंचवटी चौराहे के एक ओर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के स्वागत का इंतजाम किया गया, वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चौराहें के दूसरी ओर रोक दिया गया. जिसके बाद स्वागत व अगवानी निपट जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण सहित अन्य पदाधिकारी अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गए. जिसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों का जमघट भी तितरबितर हो गया.

Back to top button