10 लाख रुपए में सुपारी देकर ‘गेम’ किया चचेरे भाई का
मुख्य सूत्रधार और दो नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार

* बडनेरा का मिलींद लाड हत्याकांड
अमरावती/दि.26 –बडनेरा शहर के जुनी बस्ती बारीपुरा निवासी तथा अंजनगांव बारी रोड के नायरा पेट्रोलपंप के संचालक मिलींद मुरलीधर लाड हत्याकांड का बडनेरा पुलिस ने कुछ ही घंटों में पर्दाफाश करते हुए मृतक के चचेरे भाई तथा मुख्य सूत्रधार विक्रम राजेंद्र लाड और दो नाबालिग समेत कुल 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम लाड ने अपने चचेरे भाई मिलींद लाड की 10 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या करवाई. यह बात पुलिस की जांच में उजागर हुई है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मृतक मिलींद लाड का चचेरा भाई बारीपुरा बडनेरा निवासी विक्रम राजेंद्र लाड (35) रिश्तेदार संकेत दिलीप लाड (21), वैभव रविंद्र टोम्पे (32), सागर सुभाष पंदे (29), माताफैल निवासी हर्ष जगदीश समुद्रे (23)और चपरासीपुरा निवासी विशू गिरी पाटिल (24) व दो नाबालिगों का समावेश है.
बताया जाता है कि संपत्ति विवाद को लेकर विक्रम और मिलींद लाड के बीच विवाद था. साथ ही अंजनगांव बारी रोड पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप भी मिलींद लाड द्बारा हडपने का आरोप चचेरे भाई विक्रम लाड ने किया था. इसी विवाद के चलते दोनो भाईयों में तनातनी हुई थी. तब से विक्रम अपने चचेरे भाई मिलींद लाड से बदला लेने के फिराक में था. उसने अपने ही रिश्तेदार संकेत दिलीप लाड को विश्वास में लेकर मिलींद लाड का काम तमाम करने की साजिश रची. संकेत ने बडनेरा के ही माताफैल निवासी हर्ष समुद्रे और अमरावती के चपरासीपुरा निवासी विशु पाटिल को इस हत्याकांड की सुपारी दी. दोनों ने मिलकर अमरावती के दो नाबालिगों समेत अन्यों को इकट्ठा किया. मिलींद लाड की हत्या के लिए बडनेरा शहर के जुनी बस्ती स्थित सागर पंदे की सलून दुकान में ही बैठकर साजिश रची गई. करीबन एक महीने से घटना को अंजाम देने के लिए सलून दुकान में आरोपियों का बैठकों का दौर चलता रहा. ऐसे में विक्रम लाड के यहां तीन दिन पूर्व ही बेटा हुआ. उसकी पत्नी को प्रसूति के लिए साई नगर के डॉ. अग्रवाल के यहां भर्ती किया गया था. विक्रम ने बेटा होने के कारण खुद को पाक साफ बताने के लिए यही मौका देखा और बुधवार 24 सितंबर को अपने चचेरे भाई मिलींद लाड की हत्या करने का निश्चित किया. इसके मुताबिक मिलींद लाड पर सुबह से ही नजर रखी गई. रात 10 बजे के दौरान मिलींद अपने पेट्रोल पंप के कर्मचारी चंंदन मोरे के साथ पेट्रोल पंप से दुपहिया वाहन पर सवार होकर घर लौट रहा था तब होटल रानमाल से कुछ ही दूरी पर मोड पर मिलींद को दुपहिया से नीचे गिराकर हमलावरों ने चाकू से सपासप वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना प्रकाश में आने के बाद बडनेरा पुलिस के दल ने कुछ ही घंटो में दोनों नाबालिगों को अमरावती से कब्जे में ले लिया. वे काफी नशे में थे. नशा उतरने के बाद जब उनसे पूछताछ शुरू हुई तब हत्याकांड की परते खुलती गई और एक के बाद एक धरपकड शुरू हुई. गुरूवार 25 सितंबर की शाम 6 बजे तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें मृतक मिलींद लाड के चचेरे भाई तथा मुख्य सूत्रधार विक्रम लाड, रिश्तेदार संकेत लाड, दो नाबालिग के अलावा हर्ष समुद्रे, वैभव टोम्पे, विशू पाटिल और सागर पंदे का समावेश है.
* संकेत के माध्यम से हुआ सबकुछ तय
सूत्रों के मुताबिक विक्रम लाड ने ठंडे दिमाग से इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची. उसने संकेत के माध्यम से मिलींद की हत्या करने के लिए आरोपियों को इकट्ठा किया और उसी के माध्यम से पैसे भी दिए गए. जुनी बस्ती के ही सागर पंदे के सलून दुकान में बैठकर यह साजिश रची गई.
* आरोपी दोनो नाबालिगों ने दिया अंजाम
सूत्रों के मुताबिक विशू पाटिल और हर्ष समुद्रे ने हत्या की सुपारी लेने के बाद अमरावती के दो नाबालिगों को तैयार किया. यह दोनों नाबालिग सुबह के समय नायरा पेट्रोल पंप पर गए थे. उन्होंने पेट्रोल पंप पर कोई नौकरी रहने की बात करते हुए वहां कार्यरत कर्मचारी चंदन मोरे से बातचीत की और वहां का जायजा किया. तबसे यह दोनों नाबालिग मिलींद लाड के इंतजार में थे. घटनावाले दिन इन दोनों नाबालिगों को शराब पिलाई गई. पश्चात रात को जब मिलींद अपने कर्मचारी चंदन मोरे के साथ घर लौट रहा था तब दोनों नाबालिगों ने पेट्रोल पंप से ही उसका पीछा करना शुरू किया और होटल रानमाल के पहले मोड पर दुपहिया से नीचे गिराकर उसकी हत्या कर दी.
* चार वार किए
हमलावर युवकों ने मिलींद लाड को चलती गाडी से पहले नीचे गिराते समय गर्दन पर वार किया. चाकू लगते ही मिलींद नीचे गिर पडा. उसने प्रतिकार करने का प्रयास किया. लेकिन पहले से ही वहां पर और भी कुछ युवक घात लगाकर बैठे थे. दोनों नाबालिगों ने मिलकर छाती, गर्दन पर कुल चार वार किए.खून से सनी अवस्था में मिलींद नीचे गिर पडा. इस दौरान हमलावरों ने चंदन मोरे को वहां से चले जाने कहां अन्यथा उसे भी मारने की धमकी दी गई. भयभीत चंदन वहां से भाग गया और सीधे पास में ही स्थित किसी इंगोले की होटल में घूस गया. वहां उसने होटल संचालक को पूरी जानकारी दी. होटल में मौजूद अन्य लोग भी बाहर निकले. लेकिन तब तक हमलावर अपना काम कर चुके थे. मिलींद ने घटनास्थल पर ही अधिक रक्तस्त्राव होने से दम तोड दिया था.
* विक्रम बैठा रहा अस्पताल मेंं
सूत्रों के मुताबिक मिलींद लाड के चचेरे भाई विक्रम लाड को पहले से अंदेशा था कि मिलींद की हत्या के बाद उस पर ही संदेह व्यक्त किया जाएगा. इस कारण बेटा होने के कारण वह अपनी पत्नी के पास साई नगर डॉ. अग्रवाल के अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे के सामने बैठा रहा. यदि पुलिस उससे पूछताछ करती भी है तो वह खुद को पाक साफ बता सके. लेकिन उसकी यह चाल सफल नहीं हुई. पुलिस ने एक बाद एक कडी जोडते हुए विक्रम के सामने ही पुलिस स्टेशन में घटना का पर्दाफाश करते हुए उसे गुरूवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
* सुबह 11 बजे लाया गया था विक्रम को थाने में
सूत्रों के मुताबिक गुरूवार 25 सितंबर को बडनेरा पुलिस का दल विक्रम लाड को थाने में ले आया. कब्जे में लिए गए दोनों नाबालिगों का नशा उतरने के बाद कडी पूछताछ की गई और मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों की धरपकड शुरू हुई. विक्रम को लाने के बाद दोपहर में और दो आरोपी लाए गए. पश्चात तीन अन्य की गिरफ्तारी हुई. पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त कैलास पुंडकर, बडनेरा के थानेदार सुनिल चव्हाण थाने में ही डेरा डाले बैठे रहे. शुरूआत से अंत तक पूरी कडी जोडने के बाद आठो आरोपियों की गिरफ्तारियां हुई.
* दोनों नाबालिगों को ले गए घटनास्थल
बडनेरा पुलिस का दल कब्जे में लिए गए दोनों नाबालिगों को पूरा घटनाक्रम जानने के बाद गुरूवार को घटनास्थल ले गए. इन नाबालिगों द्बारा घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया वह सीन रिक्रीएट किया. पूरी जानकारी लेने के बाद आवश्यक पूरी प्रक्रिया की. घटनास्थल से पुलिस को खून से सने दो चाकू भी बरामद हुए.
* पहले से था सुपारी देने का अंदेशा
पुलिस को हत्याकांड प्रकाश में आने के बाद मृतक मिलींद लाड के शव के पास पैसे, मोबाईल, हाथ में पहनी सोने की अंगुठी, हाथ की घडी आदि सभी कुछ सकुशल मिलने के बाद इस घटना को लूटपाट के लिए नहीं बल्कि हत्या करने के इरादे से ही अंजाम दिए जाने का अंदेशा था और यह हत्या सुपारी देकर किए जाने का अनुमान था. आखिरकार पुलिस का यह संदेह सहीं साबित हुआ. विक्रम लाड ही इस घटना का मास्टर माइंड और मुख्य सूत्रधार निकला.





