अमरावती/दि.26 – डेप्युटी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता तथा विधायक खोडके दंपति के सुपुत्र यश खोडके को आज उनके जन्मदिवस निमित्त मनपा के पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर एवं राकांपा पदाधिकारी किशोर भुयार व किशोर देशमुख सहित राकांपा के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी गई तथा उनका अभिष्टचिंतन भी किया गया.

Back to top button