सीएम जो उम्मीदवार देंगे, उसे विजयी करना है

प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण का आवाहन

* बीजेपी ने फोडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव का नारियल
* पोटे कॉलेज में विभागीय पदाधिकारी सम्मेलन
* पालकमंत्री बावनकुले ने घर- घर जाने की अपील की                                                                                                      अमरावती/ दि. 26- सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और लगातार जारी रखने के लिए विधानसभा की तरह उच्च सदन विधान परिषद में भी पार्टी की विचारधारा के सदस्यों का बहुमत आवश्यक है. अगले वर्ष होनेवाले सभी शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से बीजेपी के उम्मीदवारों को विजयी करना है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दिए गये प्रत्याशी को 51% वोट के साथ उच्च सदन भेजे जाने का आवाहन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण ने आज दोपहर किया. बीजेपी का पदाधिकारी सम्मेलन पीआर पोटे पाटिल महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ. उसमें प्रदेशाध्यक्ष मार्गदर्शन कर रहे थे.
मंच पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री एड. आकाश फुंडकर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, महामंत्री उपेन्द्र कोठेकर, विधायक रणधीर सावरकर, बीजेपी के सभी 5 जिलों के अध्यक्ष, विधायक, सांसद और प्रमुख नेता विराजमान थे. अपने कोकण चुनाव का उदाहरण देकर प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण ने विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन के टिप्स इस समय कार्यकर्ताओं को दिए. उन्होंने कहा कि यह इलेक्शन ऐसा होता है कि जिसके अधिक पंजीयन, वह प्रत्याशी विजयी होता है. अत: हमें आगामी 30 अक्तूबर से शुरू हो रहे पंजीयन पर अधिकाधिक ध्यान देना होगा. रवीन्द्र चव्हाण ने कहा कि माध्यमिक शालाओं, जूनियर कॉलेज, कॉलेजेस में अध्यापकों का पंजीयन करवाने और पार्टी के प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता को भी इस काम में जुट जाना होगा.
एक ही वाक्य में कह दिया
बीजेपी से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी एक अनार सौ बीमार की स्थिति रहने से प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की पसंद का बाण चला दिया. वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारियों में ही इस बात की चर्चा थी कि एक वाक्य में प्रदेशाध्यक्ष ने सब कुछ कह दिया. बता दें कि अनेक टिकट आकांक्षी इस समय मंच पर विराजमान थे. रवीन्द्र चव्हाण ने यह भी कहा कि पिछला चुनाव के विजयी प्रत्याशी को 18 हजार वोट मिले थे. हमें इस बार 35 हजार वोटेां के लिए जुट जाना है. उन्होंने नवरात्रि का उल्लेख कर कहा कि इस समय किए गये प्रण सफल होते हैं, इसलिए यह संकल्प हमें करना है. रवीन्द्र चव्हाण ने स्पष्ट कर दिया कि यह व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि संगठन का है. उन्होंने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था ट्रीलियन डॉलर की करने के लिए आगामी सभी चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों की विजय सुनिश्चित करने कहा.
बावनकुले का नया फंडा
पालकमंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शिक्षक चुनाव से लेकर मनपा, पालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर पंचायत सभी में पार्टी उम्मीदवार को 51 प्रतिशत वोट दिलाने का लक्ष्य पूर्ण करने का आवाहन किया. इसके लिए उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को टिप्स भी दिए. उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और क्रय का आवाहन करते हुए जीएसटी करों में दी गई राहत से रोजमर्रा की वस्तुओं के कम हुए रेट घर- घर जाकर बताने का आवाहन किया. आनेवाले समय में जिला परिषद, महापालिका और नगरपालिका के सभी चुनाव में बीजेपी की सत्ता आने की भविष्यवाणी आज ही कर दी. बावनकुले ने लोगों से जुडे मुद्दों पर लक्ष्य केन्द्रीत करने के साथ पिछले विधानसभा चुनाव में महायुति को 3.18 करोड वोट मिलने की जानकारी देते हुए आगामी निकाय चुनावों में इससे भी अधिक वोट मिलने की रणनीति बनाकर प्रभारी कार्य करने की अपील की.
सावरकर, कोठेकर, सूर्यवंशी के संबोधन
पदाधिकारी सम्मेलन में प्रदेश महासचिव और अकोला के विधायक रणजीत सावरकर, डॉ. उपेन्द्र कोठेकर, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के भी संबोधन हुए. तीनों ही नेताओं ने उपस्थित अध्यापक आघाडी पदाधिकारियों को वोटर पंजीयन की तकनीकी जानकारी और सावधानियों के बारे में विस्तृत ढंग से बताया. गलतियां न दोहराने का आवाहन किया. संचालन यवतमाल जिलाध्यक्ष नितिन भूतडा ने किया. आभार प्रदर्शन शिवराय कुलकर्णी ने किया.् मंच पर पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, महामंत्री विक्रांत पाटिल, पूर्व सांसद नवनीत राणा, रामदास तडस, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, रविराज देशमुख, प्रभुदास भिलावेकर, विधायक सर्वश्री राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, उमेश यावलकर, प्रतापदादा अडसड, केवलराम काले, हरीश पिंपले, सई डहाके, डॉ. संजय कुटे, वसंत खंडेलवाल, राजू तोडसाम, पूर्व मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, संगीता शिंदे, नितिन गुडधे, पूर्व विधायक मदन येरावार, प्रा. सुमित पवार, निवेदिता दिघडे, संतोष शिवलकर, जयंत मदने, विजय राजे शिंदे, अर्चना फुफाटे, नामदेव ससाने आदि भी व्यासपीठ पर विराजमान थे. बीजेपी के सैकडों पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. अध्यापक संगठनों का विशेष रूप से सहभाग रहा. मंच पर छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहब आंबेडकर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का पूजन, माल्यार्पण किया गया.
* पटोले के खास पवार अब बीजेपी में
यवतमाल जिले से कांग्रेस नेता देवानंद पवार ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया. प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र चव्हाण और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पवार व समर्थकों का बीजेपी में दुपट्टा देकर स्वागत किया. देवानंद पवार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे नाना पटोले के खासमखास माने जाते रहे हैं. निकाय चुनाव के ठीक पहले उनका बीजेपी में आना पार्टी के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.
* जनवरी में होंगे महापालिका चुनाव
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण संकेत आज के सम्मेलन में दिए. उन्होंने बताया कि महापालिका चुनाव जनवरी में हो सकते हैं. जिला परिषद और पालिका इलेक्शन नवंबर- दिसंबर में होने की संभावना राजस्व मंत्रालय संभाल रहे बीजेपी नेता ने व्यक्त कर दी. सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं और फडणवीस सरकार द्बारा लिए गये 1 हजार निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन पालकमंत्री ने किया.

Back to top button