करोडों की जालसाजी करनेवाला साईबर गिरोह धरा गया
पिंपरी चिंचवड साईबर सेल ने 5 आरोपी पकडे

* आरोपियों में एक महिला का भी समावेश
* 150 से अधिक लोगों के साथ की थी जालसाजी
पिंपरी चिंचवड/दि.26 – पिंपरी चिंचवड शहर में शेयर बाजार में निवेश करने पर जबरदस्त फायदा दिलाने का झांसा देते हुए 150 से अधिक लोगों के साथ 20 से 25 करोड रुपए की ऑनलाइन जालसाजी किए जाने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर पिंपरी चिंचवड की साईबर पुलिस ने बेहद गोपनीय पद्धति से जांच करते हुए ऑनलाइन जालसाजी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया. साथ ही इस गिरोह के 5 मुख्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया. जिनमें एक महिला आरोपी का भी समावेश है.
एक आईटी अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के चलते यह मामला उजागर हुआ था. इस अभियंता ने भी आकर्षक रिटर्न की लालच में फंसकर करीब 90 लाख रुपए का निवेश किया था और उसे उसके खाते में 9 करोड रुपए का फायदा भी दिखाई दे रहा था. लेकिन जब उसने इस रकम को विड्रॉल करने का प्रयास किया, तो टैक्स व शुल्क अदा किए बिना पैसे नहीं मिलने की बात कहकर उसके साथ दुबारा जालसाजी की गई. यह बात समझ में आते ही उस अभियंता ने साईबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद शुरु की गई जांच में पता चला कि, यह गिरोह सोशल मीडिया व वॉटस्एप ग्रुप के जरिए नागरिकों से संपर्क साधा करता था और उन्हें कम समय में 10 से 20 फीसद रिटर्न देने का झांसा दिया करता था. जिसमें फंसकर लोगों द्वारा निवेश किए जाने पर उन्हें एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडींग एप पर उनके पैसे बढते हुए दिखाए जाते थे. इसके चलते लोग और भी अधिक रकम निवेश करते थे. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने और भी अधिक तेजी से जांच शुरु कर दी है. ताकि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.





