पीएम मोदी से मिले फडणवीस

राज्य में बाढ से नुकसान

* भरपूर क्षतिपूर्ति देने का केन्द्र का वादा
दिल्ली/ दि. 26 – मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर प्रदेश के अधिकांश जिलो में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में बतलाया. पीएम मोदी द्बारा राज्य को भरपूर सहायता देने का आश्वासन मिलने की जानकारी स्वयं देवेन्द्र फडणवीस ने मीडिया को दी.
फडणवीस ने बताया कि राज्य के प्रस्ताव पर भरपूर सहायता देने केन्द्र सकारात्मक है. प्रस्ताव शीघ्र दिया जायेगा. सीएम ने बताया कि प्रदेश की कुछ परियोजनाओं के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी के सामने प्रेजेेंटेशन दिया गया. डिफेन्स कॉरीडोर के बारे में महाराष्ट्र में इको सिस्टम तैयार करने की जानकारी दी गई. जिससे डिफेन्स निर्माण को बूश्त मिलेगा. अमरावती, नागपुर, वर्धा में अगले चरण में डिफेन्स के आवश्यक कारखाने लगाए जायेंगे. गडचिरोली जिले में खान निगम को माइंस देकर खनिकर्म का योग्य विकास करने के बारे में भी रोड मैप दिए जाने की भी जानकारी सीएफ फडणवीस ने दी.

Back to top button