राज्य सरकार ने अतिवृष्टि प्रभावितों हेतु केंद्र से मांगी मदद

केंद्रीय मंत्री शाह को सीएम फडणवीस व दोनों डेप्युटी सीएम ने सौंपा पत्र

* सीएम फडणवीस ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा
मुंबई/दि.26 – महाराष्ट्र में विगत चार दिनों के दौरान चहुंओर लगातार अतिवृष्टि हुई है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त होने के साथ ही खेती-किसानी का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इन जिलो के दौरान हजारों नागरिक बेघर हुए है और किसानों द्वारा राज्य सरकार से सहायता मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस बात के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ व बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही केंद्र सरकार को सहायता हेतु एक पत्र भी भेजा है. जिस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित दोनों डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार के हस्ताक्षर भी है.
बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम हेतु मुंबई आए थे. इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर जारी एक पत्र सौंपा. जिसमें राज्य के अतिवृष्टी प्रभावितों हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद निधि यानि एनडीआरएफ के जरिए सहायता दिए जाने की मांग की गई. इस बारे में सीएम फडणवीस ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी. सीएम फडणवीस द्वारा केंद्रीय मंत्री शाह को सौंपे गए पत्र में महाराष्ट्र के 31 से अधिक जिलो में मूसलाधार बारिश व बाढ के चलते पैदा हुए हालात पर चिंता जताई गई है. साथ ही बताया गया है कि, महाराष्ट्र के 31 से अधिक जिलो में मूसलाधार बारिश व बाढ के चलते खेती-किसानी का जबरदस्त नुकसान हुआ है. इसकी वजह से राज्य के लाखों किसानों की आजीविका प्रभावित हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य आपदा प्रतिसाद निधि (एसडीआरएफ) के जरिए करीब 2215 करोड रुपयों की निधि वितरित की है. परंतु नुकसान का प्रमाण काफी अधिक है और मौसम के अनुमान को देखते हुए हालात के और भी अधिक बिगडने की पूरी संभावना है. अत: किसानों एवं नागरिकों को सहायता देने हेतु अतिरिक्त निधि एनडीआरएफ के जरिए दी जाए, ताकि फसल नुकसान के मुआवजे, आजीविका हेतु आधार, पशुधन के नुकसान व संपत्ति के पुनर्निमाण हेतु आपदा प्रभावितों को पर्याप्त सहायता दी जा सके.

Back to top button