जिलाधिकारी नाचे, वडेट्टीवार नाराज

सरकार को किया टारगेट

नागपुर/ दि. 26- कांगे्रस नेता विजय वडेट्टीवार ने धारा शिव के जिलाधिकारी कीर्तिकुमार पुजार के वायरल डांस वीडियों की कटु आलोचना कर राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्य में अतिवृष्टि के बेहद खराब हालात के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी का नाच ऐसे ही है कि आग लगे बस्ती में हम हमारी मस्ती में. वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर भी सवाल किया. उन्होंने यह भी कहा कि किसान रो रहा है, कलेक्टर नाच रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि परिस्थिति की कितनी गंभीरता इन लोगों को है.
वडेट्टीवार ने अधिकारी पर अनुशासन भंग की कार्रवाई चाही. उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रमुख से संवेदनशीलता की अपेक्षा होती है. जबकि धारा शिव का यह मामला प्रशासन की घोर असंवेदनशीलता को दर्शाता है.

Back to top button