जीएसटी पर संवाद सम्मेलन कल

अमरावती/ दि. 27 -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषित किए गये जीएसटी रिफार्म्स के माध्यम से नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी संवाद सम्मेलन का आयोजन आगामी 28 सितंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है. इस बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रसिध्द चार्टर्ड एकाउंटेंट तथा जीएसटी विशेषज्ञ और एमआयडीसी एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर तथा विदर्भ कैट तथा व्यापार और उद्योग क्षेत्र के अध्यक्ष विनोद कलंत्री उपस्थित रहेंगे. वही सम्मेलन में मुख्य रूप से व्यापारी वर्ग, उद्योग वर्ग, प्रोफेशनल वर्ग तथा प्रतिष्ठित नागरिकों को उपस्थित रहने का आवाहन व्यापारी आघाडी के संयोजक सारंग राउत, बलदेव बजाज, जीएसटी रिफार्म्स के संयोजक सुनील काले, सहसयोजक सचिन रासने, आत्माराम पुरसवानी, सुदीप जोशी ने किया है. यह सम्मेलन शाम 5 बजे कैम्प रोड स्थित आईएमए हॉल में होगा.

 

Back to top button