70 लाख रूपए के शेयर फ्रॉड का आरोपी गिरफ्तार

यबर पुलिस ने पालघर जिले से दबोचा

* अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
अमरावती/ दि. 27 – पुलिस आयुक्तालय के सायबर पुलिस स्टेशन में दर्ज 70 लाख रूपए के शेयर घोटाले के आरोपी को पालघर जिले के नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस हिरासत के दौरान उसके पास से और भी कुछ मामले उजागर होने की संभावना है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मंजीत मनवीरसिंग टॉक (25) है. वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है.
यहां के व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए वॉटसअप ग्रुप में शामिल किया गया था. पश्चात क्यूआरबी, ब्लॉक ट्रेडिंग, आयपीओ और ओटीसी ट्रेडिंग के जरिए शेयर बाजार में अधिक मुनाफा मिलने का आश्वासन देकर उससे कुल 70 लाख 6 हजार 47 रूपए की ऑनलाइन जालसाजी की गई थी. इस बाबत शहर सायबर पुलिस ने 6 अगस्त को मामला दर्ज किया था. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में सायबर प्रमुख महेन्द्र अंभोरे, सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, हेड कांस्टेबल उल्हास टवलारे, निखिल माहुरे, अभिराज इंदुरकर, अनिकेत वानखडे आदि ने यह कार्रवाई की.

* 3 लाख रूपए आरोपी के खाते में प्रेरित
ऐंठे गये पैसों में से 3 लाख रूपए आरबीएल बैंक के खाताधारक आरोपी मंजीत टाक के खाते में जमा हो गये. आरोपी ने यह रकम अलग- अलग खाते में जमा की, ऐसा उजागर हुआ. इन पैसों को लीन मार्क लगाया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार के नेतृत्व में जांच दल पुणे, मुंबई, ठाणे, पालघर रवाना हुआ था. उसे बुधवार 24 सितंबर को नालासोपारा से कब्जे में लिया गया तथा 25 सितंबर को स्थानीय न्यायालय ने उसे 1 दिन पुलिस रिमांड पर रखने के निर्देश दिए. पुलिस हिरासत मे दौरान अनेक महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है.

 

Back to top button