दवा कारोबारी पवन लड्ढा पर चाकू से जानलेवा हमला

चिचफैल परिसर में हुई वारदात, दुपहिया का धक्का लगने पर हुआ था विवाद

* गंभीर रुप से घायल लड्ढा को रिम्स अस्पताल में कराया गया भर्ती, हमलावरों की तलाश जारी
अमरावती/दि.27 – बीती शाम स्थानीय चिचफैल परिसर में पवन मनमोहन लड्ढा (47) नामक होलसेल दवा विक्रेता पर करीब तीन युवकों ने चिचफैल परिसर में दुपहिया वाहन से धक्का लगने को लेकर विवाद करते हुए चाकू से लैस होकर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पवन लड्ढा बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं राजापेठ पुलिस द्वारा इस मामले की जांच-पडताल करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जयस्तंभ परिसर में वरु फार्मा नामक होलसेल दवा विक्री प्रतिष्ठान चलानेवाले पवन लड्ढा बीती शाम चिचफैल परिसर स्थित रुचि मेडीकल में दवा का ऑर्डर पहुंचाने हेतु अपने दुपहिया वाहन से पहुंचे थे. उस समय रेलवे स्टेशन रोड पर मरीमाता मंदिर के पास थोडी भीडभाड थी और 25 से 30 वर्ष आयु वाले दो से तीन युवक रास्ते के बीचोबीच आवाजाही में बाधा पैदा करते हुए खडे थे. जिसमें से एक युवक को पवन लड्ढा के दुपहिया वाहन का हलका सा धक्का लग गया. साथ ही इस समय पवन लड्ढा ने उन युवकों को रास्ते के बीचोबीच खडे रहने को लेकर हडकाया, तो उन युवकों ने अचानक ही चाकू निकालकर पवन लड्ढा पर 5 से 6 बार सपासप वार किए और उनके सिर पर ईंट भी दे मारी. इसके चलते पवन लड्ढा गंभीर रुप से घायल होकर गिर पडे. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. पश्चात पवन लड्ढा को इलाज हेतु तुरंत ही रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी.
पता चला है कि, पवन लड्ढा पर जानलेवा हमला करनेवाले आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश है, जो पेशेवर तौर पर अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ इससे पहले भी कई मामले दर्ज है. ऐसे में पुलिस अब पवन लड्ढा पर जानलेवा हमला करनेवाले तीनों आरोपियों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है.

Back to top button