56 प्रतिशत की पठानी वसूली रोकें मनपा

विधायक रवि राणा की मांग

* पालकमंत्री के सामने उपस्थित किया बडा मुद्दा
अमरावती/दि.27 – विधायक रवि राणा ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सामने ही महापालिका द्वारा किराए पर मकान मालिकों से वसूल किए जा रहे 56 प्रतिशत आततायी टैक्स की वसूली रोकने का गंभीर मुद्दा उठाया. शहर के भूविकासक, बिल्डर और कई लोग किराए पर महापालिका के भारी-भरकम टैक्स का अनेक अवसरों पर उल्लेख और विरोध कर चुके हैं, इस ओर विधायक राणा ने पालकमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया. विधायक राणा ने केवल 5 प्रतिशत किराया टैक्स लेने की मांग कर डाली. इस विषय पर पालकमंत्री ने शासन निर्णय का भरोसा दिलाया.
बैठक में विधायक सर्वश्री संजय खोडके, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, सुलभा खोडके, जिलाधीश डॉ. आशीष येरेकर, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, बीजेपी पदाधिकारी और उच्चाधिकारी मौजूद थे. व्यापारी वर्ग से अन्यायकारी किराया पर भारी टैक्स वसूली रोके जाने की जोरदार मांग विधायक राणा ने उपस्थित की. पालकमंत्री ने प्रशासन को तत्काल निर्देश दिए, व्यापारियों पर अन्याय न होने पाए और संबंधित नीति की पुनर्रचना करने के लिए चंद्रशेखर बावनकुले ने तुरंत कह दिया, उन्होंने 5 प्रतिशत टैक्स का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. बैठक में कई मान्यवरों ने इस निर्णय को शहर के छोटे-बडे व्यापारियों, बिल्डर्स और सभी के लिए संतोषजनक बताया.

Back to top button