ऑटो मोबाइल सेक्टर की दशहरा बुकिंग जोरदार
4300 टूव्हीलर्स और फोरव्हीलर्स की डिलेवरी

* 800 से अधिक कारें भी अमरावती की सडकों पर बढी
* जीएसटी छूट का भी कारण, विजया दशमी पर्व भी अमरावती/ दि. 27-ऐन नवरात्रि से दशहरा दिवाली के बडे उत्सवों को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार द्बारा सेवा व वस्तु कर में दी गई भारी छूट की वजह से अमरावती जिले में ऑटो मोबाइल सेक्टर में ग्राहकी उफान पर हैं. नवरात्रि से विजयादशमी तक 800 फोरव्हीलर्स मिलाकर लगभग 4300- 4500 वाहनों की विक्री, बुकिंग हो चुकी है. इस क्षेत्र के अमरावती के दिग्गजों ने ही अमरावती मंडल को दी और बताया कि विजया दशमी उत्सव के साथ ही शासन द्बारा दी गई कर छूट के कारण भी ग्राहकों में भारी उत्साह है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती में सभी बडी कार कंपनियों के एक दर्जन से अधिक शोरूम हैं. इसी प्रकार टूव्हीलर्स की भी अमूमन सभी प्रमुख कंपनियों हीरों, बजाज, टीवीएस, होंडा, रायल एनफील्ड, यामाहा इलेक्ट्रिक वाहनों में ओला, अथर, बजाज चेतक के शोरूम, डीलर्स यहां है. जहां जानकारों ने बताया कि नवरात्रि के एकम से बुकिंग एवं डिलेवरी दोनों जमकर चल रही है. आरटीओ से पंजीयन संख्या लेने में वेटिंग चल रहा है. इस कदर उत्साह वाहन खरीददारों का जीएटी टैक्स छूट के बाद बढा है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि टूव्हीलर्स पर कर छूट के कारण दाम 6 से 25 हजार रूपए तक घट गये हैं. वहीं कारों की बात करें तो 50 हजार रूपए से लेकर 5 लाख तक रेट कम हुए हैं. उल्लेखनीय है कि अमरावती में हैवी रेंज की 50-70 लाख की गाडियों की भी बुकिंग इस दशहरा पर होने की जानकारी हैं. पर्यावरण पोषक इलेक्ट्रिक वाहनोें की भी विक्री में बढोत्तरी के संकेत है. दोनों बडी कंपनियों ओला व अथर के साथ बजाज चेतक व कई कंपनियों की दर्जनों यूनिट सडकों पर आ रही हैं. लोगों का इलेक्ट्रीक वाहन खरीदी में रूझान बढा है.

350 कारों की डिलेवरी
अस्पा बंड संस के संचालक रणजीत बंड ने बताया कि नवरात्रि से दशहरा तक मारूति के दोनों ही शोरूम ऐरेना और नेक्सा में कार खरीदनेवालों की होड कह सकते हैं. नेक्सा में 191 और ऐरेना में 158 कारों की बुकिंग हो चुकी है. आरटीओं रजिस्ट्रेशन पश्चात 257 वाहनों की डिलेवरी की तैयारी है. उन्होेंने त्यौहार के मद्देनजर सेल में इजाफा होने की बात कही.

3500 टूव्हीलर्स की ओवर ऑल बुकिंग
जेपीएस होंडा के संचालक युवा उद्यमी श्रवण गट्टानी ने बताया कि सभी डीलर्स, कंपनियां मिलाकर फोरव्हीलर और टूव्हीलर्स की विक्री इस बार 3 हजार- 3500 का आंकडा पार कर सकती है. नवरात्रि की एकम से लगातार बुकिंग में उत्साह है. दशहरा तक वाहन विक्री, डिलेवरी 4 हजार को भी पार हो जाए तो अचरज नहीं. श्रवण गट्टाणी ने बताया कि त्यौहारों पर वाहन खरीदी का उत्साह रहता ही है. इस बार कर राहत के कारण यूनिट सेल बढती दिखाई दे रही है.





