परंपरा ग्रुप देगा किसानों को सहायता

रास गरबा में पालकमंत्री बावनकुले ने की आरती

अमरावती/ दि. 29 – संपूर्ण शहर में नवरात्रि महापर्व पर रास गरबा की धूम शुरू है तथा नवरात्रि के पांचवे दिन परंपरा ग्रुप द्बारा आयोजित अंबा महाकुंभ रास गरबा में आयोजित अंबा महाकुंभ रास गरबा में गुजराती वेशभूषा की थीम रखी गई थी. उल्लेखनीय है कि अमरावती जिले के दौरे पर आए पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अंबा महाकुंभ रास गरबा को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर मंडल की ओर से विधायक रवि राणा की उपस्थिति में उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा बावनकुले के हस्ते महाआरती भी की गई. इस अवसर पर राज्य के एकमात्र रास गरबा के रूप में परंपरा ग्रुप द्बारा किसानों के किसानों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा परंपरा ग्रुप के सदस्यों ने बावनकुले व विधायक रवि राणा की उपस्थिति में की. इस अवसर पर बावनकुले ने परंपरा ग्रुप की सराहना की तथा इस अभिनव उपक्रम को प्रत्येक रास गरबा में चलाने का आवाहन किया. इस अवसर पर सुनील राणा, कमलकिशोर मालाणी, पवन कुमार जाजोदिया, नितिन अनासाने, राहुल बजाज, मनोज चांदवानी, किशोर पिवाल, दिनेश सेठिया, दिनेश अग्रवाल, विनय तन्ना, अंकुश गोयनका, संदीप गुल्हाने, प्रवीण साबले, वैभव बजाज, नितिन बोरेकर, विनोद जायसवाल, विनोद गुहे, तुषार दूधे, महेश मूलचंदानी, विजय मोटवानी, निखिलेश तिवारी आदि मान्यवरों सहित नीतू गोयनका, श्वेता तन्ना, पूजा बोरकर, मयूरी सेठिया, संगीता सावले, शीतल पिवाल, वर्षा लुल्ला, प्रीत संतवानी, रेणु खत्री, रिया नानवानी, सोनल नानवानी, पिंकी चांदवानी, रोहिणी अनासाने, प्रीति रेवणे सहित बडी संख्या में मंडल के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button