कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतीया ने दो दिन किया मेलघाट का दौरा

आदिवासी अंचल के विभिन्न गांवों को दी भेंट

अमरावती /दि.29 – व्यापारियों का शीर्ष संगठन रहनेवाले कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया ने हाल ही में आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया और इस पर्वतीय अंचल के विभिन्न दुर्गम आदिवासी गांवों को भेंट देने के साथ ही अचलपुर-परतवाडा कैट की नई कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में भी बतौर अध्यक्ष उपस्थिति दर्ज कराई.
अपने इस दो दिवसीय दौरे के तहत कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया ने संगठन के विदर्भ पदाधिकारी प्रभाकर देशमुख के पैतृक गांव पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए तथा चिचाटी गांव पहुंचकर भागवत कथा में हिस्सा लेने के साथ ही ग्रामिणों का मार्गदर्शन भी किया. इसके अलावा उन्होंने परतवाडा में एकल श्रीहरी वनवासी विकास ट्रस्ट की अंचल समिति के साथ बैठक भी की और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी हासिल कर ट्रस्ट के कामों पर समाधान भी जताया. इस पूरे दौरे में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया के साथ कैट के विदर्भ पदाधिकारी प्रभाकर देशमुख व ज्ञानेश्वर रक्षक भी उपस्थित थे, ऐसी जानकारी कैट के राष्ट्रीय सदस्य व एमसीपीडीएफ के प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शर्मा (रक्तदान) द्वारा दी गई है.

Back to top button