शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कल से मतदाता पंजीयन

सभी राजनीतिक दल लगे काम पर

अमरावती /दि.29- अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी बयार इस समय संभाग के पांचों जिलो में बहनी शुरु हो गई है और इस चुनाव हेतु मतदाता सूची की प्रक्रिया कल मंगलवार 30 सितंबर को शुरु हो रही है. जिसके चलते अब सभी राजनीतिक दल काम पर लगे हुए है. इससे पहलेे सन 2020 में हुए चुनाव के समय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 35,622 मतदाता थे. जिसमें से 86.73 फीसद मतदान हुआ था. वहीं इस बार मतदाता सूची नए सिरे से तैयार की जानी है. ऐसे में अधिक से अधिक मतदाता पंजीयन हेतु राजनीतिक दलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है.
बता दें कि, विधानसभा में सीट रहनेवाले शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्येक चुनाव के समय नए सिरे से मतदाता सूची तैयार की जाती है. जिसके चलते 1 नवंबर 2025 की अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची तैयार करने हेतु राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विगत 12 सितंबर को आदेश जारी किया गया था. इस कार्यक्रमानुसार मतदाता पंजीयन अधिकारी व संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल द्वारा कल 30 सितंबर को मतदाता पंजीयन हेतु अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी. इस बार अधिक से अधिक पंजीयन ऑनलाइन कराने पर निर्वाचन आयोग का पूरा जोर रहेगा.
* दिसंबर 2020 में मतदाता संख्या अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु इससे पहले 1 दिसंबर 2020 को मतदान कराया गया था. उस समय संभाग में कुल 35,622 मतदाता थे. जिनमें 26,060 पुरुष व 9,562 महिला मतदाताओं का समावेश था. इसमें से अमरावती जिले में सर्वाधिक 10,383, बुलढाणा जिले में 7,484, यवतमाल जिले में 7,469, अकोला जिले में 6,480 व वाशिम जिले में 3,813 मतदाता थे. उस चुनाव में 30,896 यानि 86.73 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Back to top button