कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा
पुंडलिकबाबा नगर में युवक की वीरुगीरी

* व्यंकटेश अपार्टमेंट की छत पर चढकर हंगामा
अमरावती/दि.29 – स्थानीय पुंडलिकबाबा नगर में आज उस समय जमकर हंगामा मच गया, जब इस परिसर में स्थित व्यंकटेश अपार्टमेंट नामक 5 मंजिला इमारत की छत पर एक युवक ने चढकर वहां से नीचे कूद जाने की धमकी देनी शुरु की. इस बात का पता चलते ही पुलिस सहित दमकल विभाग के दल तुरंत मौके पर पहुंचे और उस युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतर आने हेतु मनाना शुरु किया. लेकिन उक्त युवक नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कहीं बाहरगांव में रहनेवाला वेदांत नामक युवक आज सुबह अचानक ही व्यंकटेश अपार्टमेंट की सबसे उपरी मंजिल पर चढ गया और उसने किसी युवती पर खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, उक्त युवती ने आज तक कई लडकों को फंसाया है. अत: उक्त युवती के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. इस समय जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उक्त युवक को समझाने का प्रयास किया कि, वह चुपचाप नीचे उतर आए, जिसके बाद उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा संबंधित युवती के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई जरुर की जाएगी. लेकिन उक्त युवक कार्रवाई होने तक बिल्डींग से नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं था. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हंगामा मचा रहा.





