अंबादेवी का सहस्त्र धारा अभिषेक
‘ओम हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णं रजस्त्रजाम ....’

* बडे सबेरे विप्र महिलाओं ने किया श्रीसूक्त का पाठ
* अद्भभूत दृश्य व वातावरण, सभी गुनगुनाने लगे पंक्तियां
अमरावती/ दि. 29-श्री अंबादेवी का रविवार तडके सहस्त्रधारा अभिषेक बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में श्रध्दापूर्वक किया गया. इसी के साथ विप्र महिलाओं ने श्रीसूक्त का पाठ किया. उंचे स्वर में किए गये पाठ से पूर्ण वातावरण अद्भूत हो जाने के साथ उपस्थित सभी भक्तगण श्रीसूक्त की पंक्तियां गुनगुनाने लगे थे. इतना ओजपूर्ण वातावरण बना था.
बताया गया कि अंबादेवी का पहलीबार सहस्त्रधारा अभिषेक चांदी के पात्र से विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ उत्साहपूर्ण अभिषेक किया गया. अभिषेक पूजन देवी के पूज्य पुरोहितों ने संपन्न करवाया. उपरांत विप्र महिलाओं ने श्रीसूक्त का पाठ किया. जिनमें दीपाली काले, रेवती देशपांडे, स्वाति डांगे, रोहिणी केदार, प्रियंका महाजन, वर्षा वैजापुरकर, सविता देशमुख, पल्लवी जोशी, रेवती देशपांडे, शिल्पा कथने, अश्विनी मठे, संगीता नागपुरकर, प्राची जोशी,सपना दुबे, दिपाली जोशी, चित्रा ढोक, कविता गुर्जर, अर्चना तिवारी, मधुरा दानी, मनीषा पोहनकर, रोहिनी राजनेकर, पद्मजा कौंडण्य, अंजली पाठक, नमिता तिवारी, उज्वला महाजन, नीलिमा जोशी, वैशाली आवले, धनश्री शेलूरकर, राखी शेलूरकर, प्रेरणा पिटके, जयश्री जोशी, उषा कापसीकर सहित बडी संख्या में महिला वर्ग का उत्साह व आस्थापूर्ण समावेश रहा. सभी महिला भक्तों ने बडे जोश और श्रध्दापूर्वक पाठ किया. जिससे सकारात्मक लहरें उत्पन्न होने का दावा किया गया. एकवीरा देवी मंदिर में भी पाठ पूजन किया गया.





