स्कार्पिओ में मिला लाखों का प्रतिबंधित गुटखा

कार समेत 15.43 लाख रुपए का माल जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.29 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने शेंदूरजना घाट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुसला टोल नाका पर एक काले रंग की स्कार्पिओ कार से 4 लाख 38 हजार 750 रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कार सहित जब्त किए गए माल की किमत 15 लाख 42 हजार 900 रुपए है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम धामणगांव रेलवे निवासी मधु कुंजबिहारी पनपालिया (38) है.
जानकारी के मुताबिक रविवार 28 सितंबर को ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व उपनिरीक्षक सागर हटवार, हेड कांस्टेबल रविंद्र बावने, बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, पंकज फाटे, चालक प्रशीक वानखडे का दल शेंदूरजना घाट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि पांढूर्णा से वरूड की तरफ एक काले रंग की महेंद्रा कंपनी की स्कार्पीओ कार से प्रतिबंधित गुटखा आनेेवाला है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने वरूड रोड के पुसला टोल पर नाकाबंदी कर एक काले रंग की स्कार्पिओ कार रोककर चालक को कब्जे में लेकर तलाशी ली तब कार ने शासन प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रीत सुगंधित पान मसाला व गुटखा बरामद हुआ. जिसकी किमत 4 लाख 38 हजार 750 रुपए है. कार समेत जब्त माल की कमत 15 लाख 42 हजार 900 रुपए बताई जाती है. एलसीबी के दल ने माल जब्त कर आरोपी को शेंदूरजना घाट पुलिस के हवाले कर दिया है.

Back to top button