यात्रा में नाबालिग के साथ छेडखानी करनेवाला धरा गया

अमरावती /दि.30 – जिले के रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक यात्रा महोत्सव में जंपिंग झुले पर खेलने हेतु गई 9 वर्षीय बच्ची के साथ जोर-जबरदस्ती का प्रयास करनेवाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह घटना रविवार 28 सितंबर की दोपहर घटित हुई. पकडे गए आरोपी का नामम सैयद खलील सैयद कलाम (48, अंजनगांव सुर्जी बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक 9 वर्षीय बच्ची के साथ जंपिंग झुला चलानेवाले सैयद खलील द्वारा असभ्य व्यवहार किए जाने के बाद बच्ची के साथ मौजूद उसके अभिभावकों ने इस पर आक्षेप लिया. जिसके चलते यात्रा महोत्सव में कुछ समय के लिए तनातनी वाली स्थिति बन गई. पश्चात बच्ची के अभिभावकों ने इसकी शिकायत रहिमापुर पुलिस को दी. जिसके आधार पर विनयभंग सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर रहिमापुर पुलिस ने सैयद खलील को गिरफ्तार किया. साथ ही हालात को नियंत्रित रखने हेतु यात्रा महोत्सव में पुलिस बंदोबस्त भी लगाया गया.





