एक ही दिन में 4 ने गटका जहर, एक ने कुएं में लगाई छलांग

जिले में लगातार बढता जा रहा आत्महत्या का ग्राफ

अमरावती /दि.30 – जिले में विगत कुछ समय से आत्महत्याओं का प्रमाण लगातार बढता जा रहा है. जिसके तहत विगत रविवार 28 सितंबर को जिले के खल्लार, तिवसा, तलेगांव दशासर एवं वरुड पुलिस थानो में 5 लोगों द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के मामले दर्ज हुए. जिसमें से 4 लोगों ने जहर गटककर अपनी जान दी. वहीं पांचवे ने शराब के नशे में धूत होने के बाद कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इन सभी घटनाओं के चलते जिले में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बोराला गांव निवासी पुरुषोत्तम तायडे नामक 40 वर्षीय व्यक्ति ने विगत 26 सितंबर की शाम अपने घर में ही जहर गटककर आत्महत्या कर ली. इस मामले में खल्लार पुलिस ने 28 सितंबर को आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. वहीं तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में वरखेड निवासी मोहन वाघ ने अपने खेत में जहर गटककर आत्महत्या की. जबकि तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरवघल में रहनेवाले सुनील सालपुरे (49) ने विगत 17 सितंबर को अपने घर पर जहर गटका था. जिनकी इलाज के दौरान मौत हुई. इस घटना को लेकर तलेगांव दशासर पुलिस ने 28 सितंबर को आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. इसके अलावा वरुड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मोठी भेमडी गांव निवासी वासुदेवराव पंधरे (50) ने शराब के साथ जहरिले द्रव्य का प्राशन किया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे लेकर वरुड पुलिस ने आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया.
इसके अलावा वरुड तहसील अंतर्गत एकलविहीर गांव निवासी सिद्धार्थ महादेव ढोके (42) ने गांव में ही स्थित सार्वजनिक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 27 सितंबर को रात 10 बजे के आसपास उजागर हुई. जिसे लेकर वरुड पुलिस ने रविवार की दोपहर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.

 

Back to top button