‘द रास गरबा’ में रही युवा गरबा प्रेमियों की धूम

विधायक सुलभा खोडके व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने भी लगाई हाजिरी

* ओस्तवाल लॉन पर ‘रेड थीम’ पर चल रहा गरबा का आयोजन
* इवेंट फॉक्स एंड इंटरटेनमेंट व एम्पायर स्टे का शानदार उपक्रम
* ‘अमरावती मंडल’ की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहा आयोजन
अमरावती /दि.30 – स्थानीय बडनेरा रोड पर तापडिया सिटी सेंटर मॉल के सामने ओस्तवाल फार्म पर इस समय द रास गरबा की अच्छी-खासी धूम चल रही है. जहां पर रोजाना की तरह बीती शाम भी गरबा खेलने हेतु युवा गरबा प्रेमियों की अच्छी-खासी भीड उमडी. साथ ही बीती शाम द रास गरबा में विधायक सुलभा खोडके, पूर्व सांसद नवनीत राणा एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता यश खोडके की विशेष उपस्थिति रही. बता दें कि, विगत पांच वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इवेंट फॉक्स एंड इंटरटेनमेंट तथा एम्पायर स्टे द्वारा नवरात्रौत्सव के निमित्त का भव्य आयोजन किया गया है. विगत पांच वर्षों से आयोजित हो रहे द रास गरबा के आयोजन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दैनिक अमरावती मंडल द्वारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.
शहर के युवा उद्योजक प्रतिक मोहता, राज पनपालिया व सौरभ पनपालिया की संकल्पना के तहत आयोजित यह रास गरबा 22 सितंबर से शुरु हुआ है. जो 1 अक्तूबर तक चलेगा और इस आयोजन के तहत रोजाना शाम 7 बजे से देवी पूजन के उपरांत गरबा रास प्रारंभ होता है. खास बात यह है कि, इस आयोजन में रोजाना सुर्ख लाल रंग की थीम पर गरबा खेला जाता है. इसके तहत गत रोज फरच्युनिस्ट बैंड की धून पर सभी ने बडे हर्षोल्लास के साथ गरबा खेलने का आनंद लिया. इस समय विधायक सुलभा खोडके, पूर्व सांसद नवनीत राणा एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता यश खोडके ने सभी गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाया. साथ ही विधायक सुलभा खोडके एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने रास गरबा खेलने का आनंद भी लिया.
बता दें कि, विगत चार वर्षों की सफलता के बाद पांचवें वर्ष यह आयोजन काफी भव्यता व विलासिता के साथ आयोजित किया गया है. जिसके तहत इस वर्ष अमरावती में पहली बार रास गरबा हेतु वॉटरप्रुफ डोम साकार किया गया है, ताकि बारिश के चलते रास गरबा में कोई बाधा न पहुंचे. साथ ही आयोजन स्थल पर दो पार्किंग जोन साकार किए गए है, ताकि यहां गरबा खेलने हेतु आनेवालों को वाहन पार्क करने हेतु कोई असुविधा न हो. इसके अलावा आयोजन स्थल पर फूड झोन भी साकार किया गया है. जहां पर करीब 10 फूड स्टॉल है. इसके अलावा आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा रक्षकों की भी पूरी व्यवस्था है.
आयोजकों का कहना है कि, रास गरबा केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि श्रद्धा, परंपरा व भव्यता का अद्भूत संगम है. इस आयोजन में मुख्य प्रायोजक आराधना समूह, सह प्रायोजक त्रिमूर्ति ज्वेलर्स एवं प्रस्तुतकर्ता ड्रिफ्टर्स टैप स्टेशन (लोनावला) है. साथ ही इस आयोजन में एसई सोल्युशन, वन ऑन वन फीटनेस सेंटर, पोदार इंटरनैशनल स्कूल, सीमोर वेलनेस्, एजी एड गैलरी, कल्पना डेकोर, ग्रीको, एसएफएक्स अफेयर, जेपीएस किया मोटर्स, टेस्टी क्रिट, अन्नास कीचन, मामाजी, केबी, अभिनंदन बैंक, रॉयल साऊंड, श्री मंगलम्, मिठास, बागडे ज्वेलर्स, बेबी मून, सम्राट फैशन, राज दरबार, सोहित सेल्स, अदिका, मैन एंड मैन फैशन, बत्रा शोरुम, श्री आनंद एथेनिक, रघुवीर मोटर्स, माहेश्वरी इंडस्ट्रीज, अनय टूर्स, वंदिता फैशन, जेपी कोठारी ज्वेलर्स, रचना सृष्टि व तापडिया सिटी सेंटर ओर से सहयोग मिल रहा है. इस आयोजन हेतु ओस्तवाल फार्म पर माता रानी के मंदिर के तौर पर लाल रंग का भव्य पंडाल सजाया गया है और गरबा प्रेमियों की सुविधा के लिए तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं करने के साथ ही फूड स्टॉल व पार्कींग की विशेष व्यवस्था भी की गई है. जिसके चलते शहर के कई युवा गरबा प्रेमियों द्वारा ओस्तवाल फार्म पर चल रहे द रास गरबा में पहुंचकर गरबा खेलने का आनंद लिया जा रहा है.

Back to top button