रेलवे उडानपुल की सुरक्षा हेतु किए जा रहे तात्कालिक उपाय

जिलाधीश येरेकर ने रेलवे व पीडब्ल्यूडी को दिए निर्देश

अमरावती/दि.30 – शहर के बीचोबीच स्थित रेलवे उडानपुल की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी आशीष येरेकर तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार मध्य रेलवे भुसावल मंडल ने त्वरित कार्रवाई की है. पुल पर वाहनों की आवाजाही पहले से ही बंद है, किंतु रेलवे यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं.
बता दें कि, सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार पुल वाहनों के लिए असुरक्षित पाया गया था. इसके चलते 25 अगस्त 2025 से इस पुल पर वाहनों व पैदल यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया. पुल के नीचे से रोजाना ट्रेनें गुजरने के कारण संभावित आपदा की आशंका देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 सितम्बर 2025 को रेलवे और पीडब्ल्यूडी को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. पश्चात रेलवे, पीडब्ल्यूडी और स्ट्रक्चरल ऑडिट सलाहकारों की संयुक्त टीम ने 18-19 सितम्बर को निरीक्षण किया. रिपोर्ट के अनुसार पुल केवल अपना डेड लोड सहन कर पा रहा है, और चूँकि उस पर वाहनों का गतिमान भार नहीं है, इसलिए फिलहाल रेलवे यातायात को कोई तात्कालिक खतरा नहीं है.
इसके बावजूद संभावित जोखिम को देखते हुए 24 घंटे निगरानी के आदेश दिए गए हैं. पुल स्थल पर पूर्णकालिक चौकीदार नियुक्त किया गया है. साथ ही, पुल की पुनर्बांधनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. रेलवे स्पैन के डिसमैन्टलिंग (पाडकाम) की योजना अंतिम रूप में है और निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लगभग चार माह में कार्य पूरा करने की योजना है. रेलवे ने पीडब्ल्यूडी को आईआईटी व वीएनआईटी जैसी संस्थाओं से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने तथा टिल्ट मीटर्स व क्रैक प्रोपगेशन गेजेस जैसी तकनीकी मॉनिटरिंग प्रणाली लगाने का सुझाव दिया है. निरीक्षण में पाया गया कि बेलपुरा दिशा की ओर पुल में बारीक दरारें हैं, जबकि रायली प्लॉट दिशा की ओर के पुल में बड़ी दरारें दिखाई दी हैं. हालांकि पुल पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद होने से रेल यातायात पर कोई खतरा नहीं है. पुल के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाई गई है और उसके पास वाहन खड़े करने पर पाबंदी लगाई गई है.
कुल मिलाकर, पुल वाहन यातायात हेतु बंद है किंतु रेलवे की आवाजाही सुरक्षित है. सुरक्षा उपायों के तहत सतत निगरानी और तकनीकी जाँच जारी रहेगी.

Back to top button